Kanpur News: लुटेरी दुल्हन की ट्रैप में फंसा कानपुर पुलिस का दरोगा, अब लगा रहा मदद की गुहार
UP News: कानपुर में पुलिस विभाग में तैनात एक दरोगा ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि वह पहले भी दो शादी कर चुकी है. दरोगा ने पत्नी पर झूठे मुकदमें में फंसाने का आरोप भी लगाया है.

Kanpur News: कुछ दिन पहले कानपुर के ग्वालटोली थाने में तैनात दरोगा पर उसकी पत्नी के गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय हंगामा काटा था. जिस कानपुर पुलिस के आलाधिकारियों ने मामले में जांच के आदेश दिए थे. वहीं पति दरोगा ने पत्नी पर कई शादियां कर सबको झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया था. इसी बीच ग्वालटोली में तैनात दरोगा फिर से मुश्किल में पड़ गए हैं. उनके बुलंदशहर स्थिति पुश्तैनी घर पर उनकी पत्नी ने कब्जा कर घर का सारा सामान लूट लिया और घर में लगाए सीसीटीवी कैमरे भी खराब कर दिए और अब गायब हो गई. अब दरोग न्याय की गुहार लगा रहा है.
कानपुर के रहने वाले एक दरोगा पर उसकी पत्नी ने आरोप लगाए थे कि उसका पति उसे अपने साथ नहीं रखना चाहता है और उसके दूसरी महिलाओं से संबंध है. मामला तूल ही पकड़ते हुए पुलिस ने जांच के आदेश दिए लेकिन जबतक कुछ होता तब तक महिला ने बुलंदशहर में पुलिस को दरोगा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराकर दरोगा के घर पर पुलिस मौजूदगी में कब्जा कर लिया. अब दरोगा की पत्नी और उसका कीमती सामान गायब है. दरोगा ने बताया कि उसकी पत्नी ने उससे शादी करने के अलावा भी दो अन्य शादियां की थी, इसमें एक दरोगा और एक बैंक का मैनेजर शामिल है.
दरोगा का आरोप- पत्नी झूठे मुकदमें कर लूटती है पैसै
दरोगा ने बताया कि महिला शादी कर के अपने पतियों पर झूठे मुकदमे लिखवाकर उसने पैसे वसूल करती है. कानपुर में तैनात दरोगा ने बताया कि 17 फरवरी 2024 को उसकी शादी हुई थी लेकिन पत्नी चुप चुप कर किसी से बात किया करती थी. उसने लाखों रुपया का लेनदेन भी किया था जिसकी जानकारी लेने पर उसने बातों को छुपाया था. जब कॉल डिटेल पता की गई तो उसके अन्य शादियां की बात सामने आई और पता चला की उसने पहले से ही दो शादियां कर रखी थी.
अधिकारियों ने महिला के खिलाफ शुरू की जांच
दरोगा ने बताया कि, साल 2019 में उसने मेरठ में तैनात एक दरोगा से शादी रचाई थी, फिर उसपर झूठा मुकदमा लगवाकर उसे परेशान किया. उसने मेरठ के एक बैंक मैनेजर से भी शादी रचाई ओर उस पर भी झूठा मुकदमा लगवाकर उसे परेशान किया. अब वो खुद इस तीसरी शादी का शिकार हुआ है. वहीं कानपुर में महिला एसीपी अधिकारी श्रृष्टि सिंह ने जांच की ओर तब जाकर पता चला कि महिला का दस एकाउंट में लेने दें हुआ है. अब कानपुर पुलिस आरोपी दुल्हन के खिलाफ मुकदमा लिखने की तैयारी में है. जांच रिपोर्ट आलाधिकारियों को सौंप दी गई है.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ में भगदड़ का असर, रायबरेली में स्कूल बंद, जौनपुर, फतेहपुर, सोनभद्र में रोके गए श्रद्धालु
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























