कानपुर में मेट्रो निर्माण कार्य पर बुरी तरह भड़की मेयर प्रमिला पांडे, कहा- 'पूरा इलाका नरक कर दिया है..'
Kanpur News: कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे ने शहर में जलभराव की समस्या के लिए मेट्रो निर्माण कार्य को ज़िम्मेदार ठहराया, उन्होंने कहा कि इसकी वजह से पूरा इलाका बर्बाद हो गया है.

कानपुर में इस बार मानसून सीज़न में जल भराव की समस्या ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. इसकी एक वजह से शहर में मेट्रो निर्माण कार्य को बताया जा रहा है. जिसकी वजह से जल की निकासी नहीं हो पा रही. कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे ने इसे लेकर भड़कती हुई दिखाई दीं. उन्होंने कहा कि मेट्रो की वजह से ये जगह नरक बन गई है.
दरअसल सोमवार को कानपुर में बारिश की वजह से यहां के आरटीओ मार्ग, काकदेव, पांडुनगर लाजपत नगर समेत आसपास के कई इलाकों में जबरदस्त जलभराव हो गया, जिसकी वजह से पूरे इलाके में लंबा जाम लग गया. लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे. कई लोगों की तो गाड़ियां ही बंद पड़ गईं. जिसके बाद लोगों में भी खासी नाराजगी दिखाई दी.
मेट्रो निर्माण कार्य पर भड़की प्रमिला पांडे
मामला सामने आने के बाद आज मंगलवार को कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने इलाके में हो रहे मेट्रो निर्माण कार्य पर अपनी भड़ास निकाली. मेयर ने कहा कि "मैं ये नहीं कह रही हूं कि पहले पानी नहीं भरता था. लेकिन, जब से मेट्रो वालों ने काम करना शुरू किया है. तब से गोविंद नगर से विजय नगर तक आसपास के सब इलाके बर्बाद है."
मेयर ने कहा कि इन लोगों ने सब नरक कर रखा है. अभी कुछ दिन पहले ही मैंने मेट्रो के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. जिसमें इन्होंने कहा था कि माता जी हम सब ठीक कर देंगे. कल मुझे एक कार्यक्रम में जाना था. वहां जाने में ढाई घंटे लग गए. कम से कम तीन फुट पानी था. दुकानों में पानी था, इससे पहले पूछ लीजिए दुकानों में पानी नहीं आता था.
इस दौरान मेयर ने नगर निगम के अधिकारियों को तत्काल समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मोटर लगाकर पानी की निकासी की जाए ताकि लोगों को जलभराव से राहत मिल सके.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















