UP News: कानपुर-लखनऊ हाईवे पर अब भारी वाहनों पर रोक, रूट डायवर्जन व्यवस्था हुई लागू
Kanpur-Lucknow Highway: कानपुर-लखनऊ हाईवे पर चल रहे निर्माण कार्य के चलते राहगीरों को भीषण जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. हाईवे संकरा होने के कारण मार्ग पर रोजाना भारी वाहनों की कतार लग जाती है.

Utatr Pradesh News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) का सफर एक अक्टूबर से चार जिलों से जाने वाले भारी वाहनों के लिए कुछ बदला गया है. इन जिलों में कानपुर नगर (Kanpur Nagar) के साथ कानपुर देहात (Kanpur Dehat), फतेहपुर (Fatehpur) और उन्नाव (Unnao) जनपद भी शामिल है. इस डायवर्जन के लिए ट्रैफिक अधिकारियों ने तैयारियों को पहले ही अंतिम रूप दिया था. रविवार (1 अक्टूबर) रात 8 बजे से इसे लागू कर दिया गया जिससे राहगीरों को जाम की समस्या से निजात मिल सके.
कानपुर-लखनऊ हाईवे पर चल रहे निर्माण कार्य के चलते राहगीरों को भीषण जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. हाईवे संकरा होने के कारण मार्ग पर रोजाना भारी वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. कई-कई घंटों तक राहगीर जाम में फंसे रहते हैं.
हाईवे पर रूट डायवर्जन की व्यवस्था लागू
हाईवे पर राहगीरों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए यातायात विभाग ने एक अक्टूबर रात आठ बजे से हाईवे पर रूट डायवर्जन की व्यवस्था लागू की है. वहीं रामादेवी से लखनऊ के लिए जाने वाले रास्ते पर बैरिकेडिंग लगाकर भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई गई. इस दौरान डीसीपी ट्रैफिक सलमान ताज पाटिल ने डायवर्जन के बारे में जानकारी दी.
अब कुछ इस तरह से रहेगा डायवर्जन
- हमीरपुर और कानपुर देहात के भोगनीपुर की ओर से आकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की ओर जाने वाले वाहनों को नौबस्ता, कानपुर नगर की ओर की बजाए घाटमपुर चौराहा से डायवर्ट करते हुए चौडगरा की ओर भेजा जाएगा.
- रामादेवी फ्लाई ओवर से उन्नाव लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहनों को भी रामादेवी से डायवर्ट करते हुए चौडगरा की ओर भेजा जाएगा, जहां से होकर सभी वाहन अपने अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
- औरैया की ओर से आने वाले भारी वाहनों को सिकन्दरा से कानपुर की ओर न भेज कर भोगनीपुर की ओर मोड़ दिया जाएगा.
- जालौन, कालपी की ओर आने वाले भारी वाहनों को भी भोगनीपुर की ओर मोड़ा जाएगा. सभी वाहन भोगनीपुर से घाटमपुर होते हुए चौडगरा फतेहपुर होते हुए गन्तव्य को जा सकेंगे.
- घाटमपुर चौराहे का दबाव कम करने के लिए हमीरपुर से आने वाले वाहनों को अमौली के रास्ते सीधा चौडगरा फतेहपुर की ओर भेजा जाएगा.
Source: IOCL





















