यूपी में पकड़े गए जासूस शहजाद का ज्योति से भी कनेक्शन? यूट्यूबर के दोस्त ने ही दिलाया था पाक का वीजा
UP स्थित मुरादाबाद में गिरफ्तार किए गए पाकिस्तान के कथित जासूस शहजाद का कनेक्शन ज्योति मल्होत्रा से भी जुड़ सकता है. यूट्यूबर के दोस्त ने ही उसे पाक का वीजा दिलाया था.

UP News: उत्तर प्रदेश में आतंक निरोधी जांच एजेंसी UP ATS ने बीते दिनों जिस शहजाद को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है, उसके यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से कनेक्शन सामने आ सकते हैं. दरअसल, सूत्रों ने यह दावा किया है राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में कार्यरत रहे जिस दानिश से यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की दोस्ती थी, उसी में शहजाद को पाक का वीजा दिलाया था.
दावा किया जा रहा है कि मुरादाबाद में गिरफ्तार आईएसआई एजेंट शहजाद पाकिस्तानी दूतावास से जुड़े एक नेटवर्क का हिस्सा था, जिसका नेतृत्व अधिकारी दानिश कर रहा था. उसने दो बार पाकिस्तान की यात्रा की. आईएसआई ऑपरेटर्स से कोआर्डिनेट किया और बातचीत के लिए नकली सिम कार्ड का इस्तेमाल किया. अधिकारी अब उसके बैंक खातों की जांच कर रहे हैं और आगे की पूछताछ की तैयारी कर रहे हैं.
यूपी का नया विकास मॉडल: एक्सप्रेसवे के साथ दौड़ेगा उद्योग, 5500 करोड़ की योजना
सूत्रों का दावा है कि मुरादाबाद से पकड़ा गया आईएसआई एजेंट शहजाद था पाकिस्तानी दूतावास एहसान उर रहमान उर्फ दानिश के नेटवर्क का हिस्सा था. शहजाद को पाकिस्तान जाने के लिए वीजा पाकिस्तानी अफसर दानिश ने ही दिलाया था. रिश्तेदार से मिलने के बहाने शहजाद 2 बार पाकिस्तान गया था.
ओटीपी बताकर टेलीग्राम करता था एक्टिव
पाकिस्तान जाने के बाद शहजाद पाकिस्तान में बैठे आईएसआई हैंडलर के संपर्क में आया था. आईएसआई हैंडलर्स से शहजाद का संपर्क भी पाकिस्तान दूतावास के अफसर दानिश ने करवाया था.
शहजाद से भारतीय सिम देने के लिए पाकिस्तानी हैंडलर ने ही कहा था. शहजाद फर्जी नाम पते के प्री एक्टिवेटेड लेकर पाकिस्तान में बैठे हैंडलर को ओटीपी बताकर टेलीग्राम एक्टिव करा देता था. UPATS अब मुरादाबाद से पकड़े गए रामपुर के रहने वाले शहजाद के बैंक खातों की जांच करेगी. शहजाद को जल्द पीसीआर पर लेकर पूछताछ की जाएगी.
बता दें शहजाद की गिरफ्तारी के बाद अधिकारियों ने बताया था कि आरोपी पाकिस्तान में अपने आकाओं को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी दे रहा था.एटीएस ने एक बयान में कहा कि शहजाद हाल के वर्षों में व्यापार के बहाने कई बार पाकिस्तान गया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















