झांसी में वेज बिरयानी में निकली हड्डी निकलने पर बवाल, जमकर हुआ हंगामा, दुकान छोड़ भागा दुकानदार
Jhansi News: झांसी में शिवा नाम का एक युवक हैदराबादी बिरयानी आउटलेट पर वेज बिरयानी खाने आया था, तभी उसकी बिरयानी में हड्डी का छोटा टुकड़ा आ गया, जिसके बाद बवाल मच गया.

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी में वेज बिरयानी में हड्डी का टुकड़ा निकला, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ. इस बात की खबर जैसे राष्ट्र भक्त संगठन समेत कुछ अन्य हिंदूवादी संगठनों को लगी तो उनके कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंच गए, जिसके बाद जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की. इस बीच दुकानदार डर की वजह से दुकान का शटर गिराकर भाग गया.
बताया जा रहा है कि झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के आशिक चौराहे पर हैदराबादी बिरयानी का आउटलेट है, जिसे एक समीर खान नाम का शख्स चलाता है. बुधवार शाम को शिवा नाम का युवक अपने दोस्त के साथ उसकी दुकान पर वेज बिरयानी खाने आया था. इसी दौरान उसके मुंह में हड्डी का छोटा टुकड़ा आ गया, जिस पर उसे गुस्सा आ गया, जिसके बाद उसका दुकानदार के साथ विवाद हो गया. हंगामा बढ़ने पर शिवा ने अपने दोस्तों और हिन्दू संगठनों को इसकी सूचना दे दी.
घटना सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारी
हंगामे की खबर मिलते ही मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी सहित कई थानों का फोर्स पहुंच गए. जिसके बाद किसी तरह पूरे मामले को शांत कराया गया. खाद्य विभाग की टीम ने दुकान में रखी बिरयानी का सैंपल इकट्ठा कर लिया है, जिसके बाद आगे इसे जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस ने काफी देर तक दुकानदार को ढूंढने की कोशिश लेकिन, जब वो नहीं मिला तो उसकी दुकान को सील कर दिया गया है.
जिसके बाद दुकानदार वहां से भाग गया. खाने में हड्डी मिलने की सूचना मिलते ही दर्जनों युवक मौके पर पहुंच गये और जमकर हंगामा किया और नारेबाजी कर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की. मौके पर पहुँचे नगर मजिस्ट्रेट प्रमोद कुमार झा ने बताया कि शिकायत मिलने पर सैंपल लिया जा रहा है. यदि रिपोर्ट में हड्डी मिलती है, तो कार्रवाई की जाएगी. वहीं बुलाने पर दुकानदार के न आने पर दुकान को सील क़र दिया गया है. पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है. खाने की रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इनपुट- पुष्पेन्द्र सिंह
राष्ट्रपति से पीएम मोदी तक, देश के इन दिग्गज नेताओं में संगम में लगाई डुबकी, देखें तस्वीरें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















