UP Election 2022: 'यह केवल अपराधी नहीं पालते, आतंकवादी पालते हैं' बीजेपी सांसद बृजलाल का सपा पर आरोप
UP Elections: झांसी में यूपी पूर्व डीजीपी और बीजेपी सांसद बृजलाल ने समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के डीएनए में गुंडागर्दी भरी है.

UP Assembly Election 2022: झांसी में भारतीय जनता पार्टी की संगोष्ठी संकल्प पेटिका में शिरकत करने आए उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और बीजेपी सांसद बृजलाल ने समाजवादी पार्टी को आतंकी पार्टी करार दिया. उन्होंने आईटी रेड पर कहा कि अभी ये जारी रहेगी.
पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की गलती मानते हुए कहा कि यहां पर राष्ट्रपति शासन लागू हो. झांसी में भारतीय जनता पार्टी सांसद बृजलाल ने कहा कि आईटी की रेड चुनावी नहीं है. बहुत पहले से चल रही है और आगे भी चलती रहेगी. बुंदेलखंड में खनन का बहुत पैसा है. यहां भी रेड होनी चाहिए होगी.
बीजेपी सांसद ने सपा पर साधा निशाना
झांसी में भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पेटिका कार्यक्रम में सांसद बृजलाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी के डीएनए में गुंडागर्दी भरी है. यह केवल अपराधी नहीं पालते, आतंकवादी पालते हैं. जब मैं बोलता हूं, इसका जवाब नहीं मिलता. जितने इस प्रदेश में गुंडे हैं, जिनको माननीय बनाया गया, उनकी जगह जेल में होनी चाहिए. उसका सबसे बड़ा श्रेय समाजवादी पार्टी को जाता है.
सांसद ने कहा कि मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद जेल में हैं. विजय मिश्रा (भदोही विधायक) वह जेल में हैं. जितना बड़ा अपराधी, उतना बड़ा समाजवादी. गाड़ी में जितना बड़ा समाजवादी झंडा, उतना बड़ा समाजवादी गुंडा. इन बदमाशों ने हजारों करोड़ों की संपत्ति अर्जित की. अपराधी एक दिन में माफिया नहीं बनता. अपराधी बनने के लिए राजनीतिक संरक्षण मिलता है.
ये भी पढ़ें :-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















