कुशीनगर के शहीद सत्यवान सिंह को नमन, जयंत चौधरी ने कहा- नक्सलवाद पर चलेगा निर्णायक वार
Kushinagar News:जयंत चौधरी ने छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए कुशीनगर के सत्यवान सिंह की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर उनके बलिदान को नमन किया. बोले देश से खत्म होगा नक्सलवाद.

यूपी न्यूज़: शनिवार को केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए कुशीनगर के सत्यवान सिंह की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर उनके बलिदान को नमन किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रही है और मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त कर देगी.
इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की स्किल इंडिया पहल और उत्तर प्रदेश में किसानों की प्रगति पर भी जोर दिया.
शहीद सत्यवान सिंह को श्रद्धांजलि
बता दें कि कुशीनगर के हाटा तहसील के रामपुर सौहरौना गांव निवासी सत्यवान सिंह सैंथवार जोकि सीआरपीएफ की 134वीं बटालियन में तैनात थे, छत्तीसगढ़ में नक्सली माइंस विस्फोट में घायल हो गए थे. इलाज के दौरान उनकी शहादत हो गई. उनके गांव में आज आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जयंत चौधरी ने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और कहा कि सत्यवान सिंह का बलिदान बेकार नहीं जाएगा. केंद्र सरकार नक्सलवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रही है. गृहमंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया है.
नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक जंग
जयंत चौधरी ने आगे कहा कि हमने अपने बीच एक वीर जवान को खोया है, लेकिन उनकी शहादत पूरे देश को याद रहेगी. केंद्र सरकार नक्सलवाद के खिलाफ अभियान में कोई कसर नहीं छोड़ रही. गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश पर सुरक्षाबल छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं. अब खात्मे के लिए निर्णायक लड़ाई छेड़ दी गयी है.
युवाओं को रोजगार की गारंटी
जयंत चौधरी ने श्रद्धांजलि सभा के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी की स्किल इंडिया पहल की तारीफ की. बोले आज पीएम ने 51,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे हैं. स्किल इंडिया मिशन के 10 साल पूरे हो चुके हैं. हमारी सरकार कौशल विकास को हर परियोजना का हिस्सा बना रही है.
उन्होंने यूपी में स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के तहत वाराणसी और मेरठ में ITI को अपग्रेड करने का जिक्र किया. बताया कि ITI के लिए 60,000 करोड़ रुपये की योजना शुरू की गई है, जो युवाओं को सर्टिफिकेट के साथ रोजगार की गारंटी देगी. हमने 4.5 लाख फर्जी ITI सीटों को डी-एफिलिएट किया, जिससे एडमिशन रेशियो 10% बढ़ा. कुशीनगर में 5 सरकारी ITI हैं, और हम सुनिश्चित करेंगे कि यहां के युवाओं को इसका लाभ मिले.
किसानों की आय में वृद्धि का दावा
यही नहीं इस दौरान जयंत चौधरी ने उत्तर प्रदेश में किसानों की प्रगति पर भी प्रकाश डाला. बोले योगी सरकार ने चीनी मिलों को बेचने की प्रथा खत्म की. अब गन्ना किसानों को 15 दिन में भुगतान मिल रहा है. IIT जैसी संस्थाएं कृषि विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर उन्नत खेती को बढ़ावा दे रही हैं. उन्होंने कहा कि किसानों की आय कई गुना बढ़ी है, और सरकार उनकी समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















