जालौन: कांग्रेस की समीक्षा बैठक कार्यक्रम में कार्यकर्ता के दो गुट आपस में भिड़े, जमकर हुआ हंगामा
जालौन में प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के सामने ही कार्यकर्ताओं ने जमकर अनुशासनहीनता का परिचय दिया. मौके पर मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया.

जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन में कांग्रेस कार्यकरणी हमेशा अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहती है. बृहस्पतिवार को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं का नया कारनामा देखने को मिला. जालौन के उरई में कांग्रेस की समीक्षा बैठक कार्यक्रम में कार्यकर्ता के दो गुट आपस में भिड़ गए. दोनों गुटो में जमकर धक्का-मुक्की भी हुई.
सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के सामने ही कार्यकर्ताओं ने जमकर अनुशासनहीनता का परिचय दिया. मौके पर मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया. धक्का-मुक्की और बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं मीडियाकर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की की गई. हालांकि, प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने मीडिया के सम्मान की बात कही है.
कांग्रेसियो के दो गुट भिड़ गए दरअसल, प्रदेश कांग्रेस की ओर से जिला स्तर पर जिला कांग्रेस कार्यालय उरई में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर समीक्षा कार्यक्रम रखा गया था. प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के सामने ही किसी बात को लेकर आपस में कांग्रेसियो के दो गुट भिड़ गए और गाली गलौच पर उतर आए.
अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी ने बताया कि अनुशासनहीनता को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. संगठन को मजबूत करने पर चर्चा और आगामी पंचायत चुनावों के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था. मीडिया के साथ हुई बदसलूकी और अभद्रता पर उन्होंने कहा कि मीडिया कवरेज पर रोक और बदसलूकी निंदनीय है. मीडिया के साथियों का पूरा सम्मान है.
ये भी पढ़ें:
लखनऊ: हनी ट्रैप में फंसाकर डॉक्टर से मांगे 30 लाख रुपए, सच जानकर हैरान रह जाएंगे आप
Exclusive: कोरोना किट को लेकर बड़ा खेल, होम क्वॉरंटीन मरीजों से वसूले जा रहे मनमाने दाम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















