UP Government School: जालौन में शिक्षक के प्रयासों से बदली सरकारी स्कूल की सूरत, शिक्षा विभाग ने की सराहना
UP News : जालौन के प्राथमिक विद्यालय अमखेड़ा में तैनात शिक्षक विपिन उपाध्याय ने अपने प्रयासों से स्कूल की तस्वीर बदल दी है. शिक्षक ने अपने मजबूत इरादों से स्कूल की बिल्डिंग की तस्वीर बदल दी है.

Jalaun News: उत्तर प्रदेश के जालौन के प्राथमिक विद्यालय अमखेड़ा में तैनात शिक्षक विपिन उपाध्याय ने अपने प्रयासों से स्कूल की तस्वीर बदल दी है. यहां पर तैनात शिक्षक बच्चों की शिक्षा के स्तर में सुधार के साथ-साथ उन्हें मानवीय दृष्टिकोण भी सीखा रहे हैं. स्कूल के शिक्षक विपिन उपाध्याय ने अपने मजबूत इरादों से स्कूल की बिल्डिंग की तस्वीर बदल दी है. ये स्कूल पहले से कुछ और बदला हुआ नज़र आता है. इस सरकारी स्कूल के क्लासरूम देखने में होटल जैसे दिखते हैं. बेसिक शिक्षा विभाग ने भी ट्वीट करते हुए इस स्कूल की सराहना की है.
विद्यालय के शिक्षक राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त विपिन उपाध्याय के प्रयासों और नव चेतना, जागरूकता तथा कुछ नया करने की सोच से यह विद्यालय कई बार चर्चाओं के गलियारों में अपना स्थान बनाने में सफ़ल रहा. विद्यालय के प्रधानाध्यापक बालाकृष्ण ने बताया कि वर्तमान में विद्यालय में सभी 5 क्लास रूम में स्मार्ट क्लास से पढ़ाई की जा रही है. साथ ही शिक्षक श्याम जी एवं विपिन उपाध्याय के द्वारा सिलेबस के साथ साथ छात्रों को नवोदय व विद्याज्ञान जैसी परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है.

शिक्षा विभाग ने की शिक्षक की सराहना
विद्यालय के प्रधानाध्यापक बालाकृष्ण ने आगे बताया कि इसके पहले इसी विद्यालय की लाईब्रेरी की तस्वीर को प्रदेश भर में सराहा गया था. इस प्राथमिक विद्यालय अमखेड़ा के क्लासरूम को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग ने सराहना करते हुए एक्स पर लिखा कि ये नए उत्तर प्रदेश के नए विद्यालय की तस्वीर है. शिक्षक के प्रयास और सोच के जरिए यह विद्यालय कई बार चर्चाओं में रहा है. इस स्कूल की खास बात यह है कि स्कूल के 5 क्लास रूम देखने में हुबहू होटल के कमरों जैसे लगते है.
(जालौन से प्रवीण द्विवेदी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Allahabad High Court: कॉलेजियम ने इलाहाबाद HC में नौ स्थायी न्यायाधीशों के लिए नामों की सिफारिश की
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















