मेरठ की सड़कों पर रात में निकले आईपीएस अफसर, नहीं पहचान पाई पुलिस, फिर हुआ ये....
मेरठ कैंट के एएसपी आईपीएस ईरज राजा ने बताया कि बाइक पर निकलकर वो ये चेकिंग कर रहे थे कि पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी में कितना मुस्तैद हैं. अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने उनको रोककर पूछताछ की है, जो अच्छी बात है.

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक आईपीएस का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. टी-शर्ट पहने आईपीएस अधिकारी को पुलिसकर्मी भी पहली नजर में पहचान नहीं पाए. जैसे ही आईपीएस अफसर ने ड्यूटी रजिस्टर के बारे में पूछा तो रात के ग्यारह बजे सिपाहियों के होश उड़ गए. मेरठ कैंट के एएसपी आईपीएस ईरज राजा ने बताया कि बाइक पर निकलकर वो ये चेकिंग कर रहे थे कि पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी में कितना मुस्तैद हैं.
करते रहेंगे औचक निरीक्षण आईपीएस ईरज राजा ने कहा कि कई ऐसी घटनाएं प्रकाश में आई हैं जहां हाईटेक बाइक पर सवार होकर चेन स्नैचिंग जैसी वारदातें हुई हैं. ऐसे में बाइक पर सवार होकर चेकिंग करने के पीछे उनका यही मकसद था कि क्या रात में पुलिस उनकी चेकिंग करती हैं या नहीं. ईरज राजा ने कहा कि आने वाले दिनों में वो बाइक और साइकिल पर भी ऐसे ही औचक निरीक्षण करते रहेंगे.
पुलिस ने की पूछताछ चेकिंग के दौरान आईपीएस ईरज राजा फोन पर इंस्पेक्टर को हिदायत देते हुए कहा कि व्यवस्था ठीक नहीं है. लेकिन जब मीडिया ने उनसे पूछा कि चेकिंग में उन्होंने क्या पाया तो अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने उनको रोककर पूछताछ की है, जो अच्छी बात है.
यह भी पढ़ें:कानपुर: एसआईटी ने पकड़े 'लव जिहाद' के 12 मामले, इस्लामी संगठन की भूमिका के एंगल पर भी होगी जांच
कोरोना काल में दवाओं की जमाखोरी करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई, बैकअप की हो व्यवस्था: सीएम योगी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















