Independence Day 2021: राष्ट्रपति की तरफ से पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह को किया गया सम्मानित
स्वतंत्रता दिवस पर गौतम बुध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह को 25 वर्षों तक पुलिस के लिए बेहतर कार्य करने के लिए राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया है.

Noida Independence Day: कोरोना वैश्विक महामारी के बीच प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गौतम बुद्ध नगर पुलिस लाइन में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ मनाई गई. पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित कर बेहतर कार्य के लिए प्रेरित भी किया गया. वहीं, गौतम बुध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह को 25 वर्षों तक पुलिस के लिए बेहतर कार्य करने के लिए राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया.
बचपन से थी चाह
एबीपी गंगा से खास बातचीत के दौरान गौतम बुध नगर के पुलिस कमिश्नर ने कहा पुलिस की सेवा में 25 साल गुजर गए पता ही नहीं चला. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस में भर्ती होकर देश के लिए कुछ कर गुजरने की चाह उनके दिल में बचपन से थी इसीलिए उन्होंने पुलिसिंग को चुना.
समाज की बेहतर सेवा कर सकते हैं
आलोक सिंह ने कहा पुलिस विभाग एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए आप समाज की बेहतर सेवा कर सकते हैं. पुलिस सिर्फ कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए ही नहीं होती बल्कि समाज के कई पहलुओं पर भी काम करती है और इसका जीता जागता उदाहरण कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान पुलिस द्वारा किए गए कार्य हैं.
कोरोना काल में पुलिस ने किया बेहतर काम
आलोक कुमार सिंह ने बातचीत के दौरान कहा कि जिस तरीके से कोरोना वैश्विक महामारी ने पूरे देश में अपना पैर पसारा था उसको देखकर सरकार से लेकर देश की सभी सरकारी मशीनरी इस महामारी से निपटने के लिए सड़कों पर थी और उन सरकारी मशीनरी में पुलिस विभाग सबसे आगे खड़ा हुआ नजर आया. जिस तरह से कोरोना की पहली वेव और दूसरी वेव में पुलिस कर्मियों ने काम किया उसकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है. क्योंकि, पुलिस ने अपने उन हर एक कर्तव्यों का निर्वाहन किया जिसकी जिम्मेदारी उनके कंधों पर इस महामारी के दौरान थी. इतना ही नहीं हम तीसरी वेव को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं. हर परिस्थिति से निपटने के लिए गौतम बुध नगर पुलिस सदैव तत्पर है. फिर चाहे वो कोरोना जैसी वैश्विक महामारी हो या फिर कानून व्यवस्था.
अपराधियों की तोड़ी कमर
गौतम बुध नगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा कि उनकी टीम लगातार कोरोना महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करती रही है. हर जरूरतमंद की मदद के लिए नोएडा पुलिस पहुंची है और आगे भी इसी तरह से नोएडा पुलिस इस वैश्विक महामारी में काम करती रहेगी. साथ ही क्राइम को लेकर नोएडा सदैव से अवर्ट रही है. जिस तरह से नोएडा पुलिस लगातार अपराधियों की कमर तोड़ती आई है वैसे ही निरंतर आगे भी कार्य करती रहेगी. नोएडा में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है. अगर अपराधी यहां पर किसी घटना को अंजाम देने का मंसूबा बनाएंगे तो उनकी जगह सिर्फ सलाखों के पीछे होगी और इसी उद्देश्य से नोएडा पुलिस काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी.
ये भी पढ़ें:
उपलब्धियों से भरा है IPS लक्ष्मी सिंह का जीवन, डकैतों और दुर्दांत अपराधियों का किया है एनकाउंटर
यूपी में 5 पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक सम्मान, सीएम योगी ने की घोषणा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















