Independence Day: स्पीकर ने प्रदेश वासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, कहा- उत्तराखंड को बनाना है सर्वोत्तम प्रदेश
Independence Day: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने प्रदेश वासियों को 76 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने के लिए कटिबद्ध है.

Uttarakhand News: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने प्रदेश वासियों को 76 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में आहुति देने वाले तमाम वीर सपूतों, शहीद हुए वीर सैनिकों और उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हुए उनकी शहादत को याद किया है.दरअसल, स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विधानसभा अध्यक्ष ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश 'आजादी का अमृत महोत्सव' मना रहा है. हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज देश के प्रत्येक घर में तिरंगा शान से लहरा रहा है, हमारी आन-बान-शान का प्रतीक भारत का राष्ट्रीय ध्वज देश के शौर्य, शांति और बलिदान का प्रतीक होने के साथ देशवासियों की एकजुटता का परिचय दे रहा है.
उत्तराखंड को बनाना है सर्वोत्तम प्रदेश
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने कहा कि आज का यह दिन हमें आत्मचिंतन करने और महान देशभक्तों के सपनों और लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है. हम सभी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' और आत्मनिर्भर भारत बनाने की अवधारणा को अंगीकृत करते हुए उत्तराखंड को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने के लिए कटिबद्ध है.
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने किया ट्वीट
उन्होंने ट्वीट कर कहा- समस्त प्रदेशवासियों को 76वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर मैं मेरे उत्तराखण्ड के लिए हुए राज्य आन्दोलन के सभी शहीदों तथा आन्दोलनकारियों को भी शत-शत नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं.
समस्त प्रदेशवासियों को 76वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं| स्वतन्त्रता दिवस के इस अवसर पर मैं मेरे उत्तराखण्ड के लिए हुए राज्य आन्दोलन के सभी शहीदों तथा आन्दोलनकारियों को भी शत-शत नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं।
— Ritu Khanduri Bhushan (@RituKhanduriBJP) August 14, 2022
#AzadiKaAmritMahotsav pic.twitter.com/0Wcs3EFlgH
देश को पहुंचाएंगे नई ऊंचाई पर
विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों से 76 वें स्वतंत्रता दिवस पर अपील की है कि आपसी भाईचारा, मेलजोल, सद्भाव और सहिष्णुता का वातावरण बनाए रखें. देश की आजादी को अक्षुण्ण रखने के लिए आज हम सभी संकल्प लें कि हम अपनी एकता और अखंडता को बनाए रखेंगे और देश और प्रदेश को प्रगति, समृद्धि और विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगे.
Source: IOCL























