'हम कोई भिखारी नहीं हैं जो भीख मांगेंगे', सपा-कांग्रेस गठबंधन को लेकर क्या-क्या बोले इमरान मसूद?
UP Politics: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि हमारी पार्टी के जो नेता हैं और कार्यकर्ता हैं उनकी भी महत्वकांक्षाएं हैं और इच्छाएं हैं, हम उनकी इच्छाओं का दमन नहीं कर सकते.

UP Politics: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद इमरान मसूद ने 2027 में होने वाले चुनाव को लेकर एक बड़ा बयान दिया. कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का यह बयान कांग्रेस-समजावदी पार्टी के गठबंधन से जुड़ा हुआ है. जब उनसे पूछा गया कि 2027 के चुनाव में 2 साल बचा हुआ है ऐसे में कांग्रेस और सपा के संगठन को किस तरह से देखा जाए. इस पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि हम लोग अपने संगठन के काम और बूथ लेवल तक पार्टी को मजबूत करने के लिए लगे हुए हैं.
कांग्रेस सांसद से पूछा गया कि आप यूपी में कांग्रेस से गठबंधन का क्या फॉर्मूला चाहते हैं. इस पर इमरान मसूद ने कहा कि गठबंधन का फॉर्मूला तो पार्टी तय करेगी लेकिन जो फॉर्मूला लोकसभा चुनाव 2024 में था निश्चित तौर से वह फॉर्मूला नहीं होगा. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की इच्छा चुनाव लड़ने की है और हमारे पास नेताओं की कमी नहीं है. जब उनसे पूछा गया कि आप चाहेंगे कि सपा आपकी पार्टी को अधिक टिकट दे तो इस उन्होंने साफ कि मैं सपा से क्यों चाहुंगा मैं अपनी पार्टी से कहुंगा. सपा से हम क्यों मांगे हम कोई भिखारी हैं जो भीख मांग रहे हैं. कांग्रेस सांसद ने कहा कि हम कोई भिखारी नहीं हैं जो भीख मांगेंगे.
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की इच्छाओं का दमन नहीं कर सकते- इमरान मसूद
इसके साथ ही कांग्रेस सांसद ने कहा कि हमारी पार्टी के जो नेता हैं और कार्यकर्ता हैं उनकी भी महत्वकांक्षाएं हैं और इच्छाएं हैं राजनीति के अंदर. हम उनकी इच्छाओं का दमन नहीं कर सकते हैं, हमें उनकी भी इच्छाओं का सम्मान करना पड़ेगा. गठबंधन का फैसला पार्टी का है कि किस तरह का गठबंधन होगा लेकिन मैं अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ सम्मान के साथ लड़ाई लडूंगा.
सपा और कांग्रेस गठबंधन में बढ़ा तनाव! सांसद ने कहा- अब नहीं चलेगा पुराना फॉर्मूला...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















