IIT कानपुर में थमने का नाम नहीं ले रहा आत्महत्याओं का मामला, PhD स्टूडेंट ने लगाया मौत को गले
Kanpur News: कानपुर आईआईटी में पढ़ने वाले छात्र अंकित ने हॉस्टल के कमरे में सुसाइड कर लिया. जिसके बाद से हॉस्टल में काफी तनाव का माहौल हो गया. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Kanpur News: शिक्षा जगत में देश भर में आईआईटी संस्थान किसी परिचय का मोहताज नहीं है और हर युवा का सपना यहां पढ़ने का है. यहां से पढ़कर कुछ बनने का सपना हर युवा देखता है. ऐसे में देश के प्रमुख आईआईटी संस्थानों में कानपुर आईआईटी भी खूब चर्चा में रहता है.
दअरसल पिछले कुछ समय से यहां छात्र छात्राओं की खुदकुशी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. साल 2024 में भी कानपुर आईआईटी में कई छात्र छात्रों की मौतें हुई और सब खुदकुशी के मामले थे. ऐसे में साल 2025 की शुरुआत में ही कानपुर आईआईटी में एक बार फिर से छात्र ने खुदकुशी कर ली, ये मौत इस साल की पहली छात्र की खुदकुशी है. यहां पीएचडी कर रहे एक छात्र ने अपने कमरे में एक सुसाइड नोट लिखकर खुद को फांसी के फंदे से लटका लिया और अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया.
नोएडा का रहने वाला था अंकित यादव
नोएडा के रहने वाले अंकित यादव कानपुर आईआईटी से केमेस्ट्री विभाग से पीएचडी स्कॉलर कर रहा था और संस्थान के हॉस्टल में 103 नंबर के कमरे में रह रहा था. अंकित ने साल 2024 में यूजीसी नेट की परीक्षा पास कर कानपुर आईआईटी में प्रवेश लिया. लेकिन अचानक से आज अंकित यादव ने अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया.
अपने हॉस्टल के कमरे में अंकित ने फांसी लगा ली और कमरा अंदर से लॉक कर लिया सुबह से अपने कमरे से बाहर नहीं निकले अंकित को लेकर उसके सहपाठियों ने उसे खोजते हुए उसके कमरे की ओर पहुंचे लेकिन कमरा अंदर से बंद होने के चलते बहुत आवाज दी गई. दरवाजे को नॉक किया गया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई तब जाकर संस्थान की जानकारी में हॉस्टल के रूम का दरवाजा तोड़ गया और फिर उसके बाद उसमें अंकित का शव फंदे से झूलता मिला.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया अंकित का शव
इसकी सूचना प्रबंधन की ओर से कल्याणपुर पुलिस को दी गई और आईआईटी छात्र की मौत की खबर पर पुलिस तत्काल पहुंची और छानबीन शुरू की गई. कमरे में पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक की टीम की मौजूदगी में साक्ष्य इकट्ठा करे और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया. लेकिन जांच के दौरान पुलिस को अंकित यादव के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ जिसमे पुलिस के मुताबिक किसी को इस मौत के पीछे नहीं जोड़ा गया.
मौत की वजह डिप्रेशन बताई जा रही है. इस हादसे से प्रबंधन में छात्र छात्राएं गमगीन हो गए. आईआईटी प्रबंधन ने अंकित की मौत पर दुख जाहिर किया. अंकित के साथियों ने बताया कि वो पिछले दो दिनों से तनाव में था. लेकिन कई बार वजह पूछने पर भी अंकित ने कुछ भी नहीं बताया और अकेले रहने की कोशिश करता था.
पुलिस ने क्या बोला?
इस मामले में एडीसीपी विजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि अंकित यादव नोएडा का रहने वाला था. नोएडा में सेक्टर 71 में जागृति अपार्टमेंट में परिवार के साथ रहता था. आईआईटी प्रबंधन की ओर से मिली छात्र की खुदकुशी के मामले में मौके पर पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है और छात्र अंकित के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें किसी को भी इस खुदखुशी का जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है. पुलिस के मुताबिक संस्थान की ओर से परिजनों को सूचित कर दिया गया है अन्य विधिक कार्यवाही परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम के आधार पर की जाएगी.
यह भी पढ़ें- महाकुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों की सही संख्या आएगी सामने? सीएम योगी ने लगाई अधिकारियों की क्लास
Source: IOCL






















