एक अभिनेता के तौर पर दर्शकों और समीक्षकों को जीतना चाहता हूं : हिमेश रेशमिया
हिमेश रेशमिया ने हाल ही में इस बात को स्वीकार किया है कि एक अभिनेता के तौर पर उनका सफर असान नहीं रहा है।

अभिनेता-गायक हिमेश रेशमिया इस महीने के आखिर में अपनी फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' के साथ अभिनय की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं और उनका कहना है कि वह अपने अभिनय से दर्शकों के साथ-साथ फिल्म समीक्षकों की भी सराहना हासिल करना चाहते हैं। हिमेश ने यह भी बताया कि वह साल 2014 में आई उनकी फिल्म 'द एक्सपोज' के सीक्वेल पर भी काम कर रहे हैं।
View this post on InstagramIn the era of friendzone, will love win? We bring to you the most relatable love story of 2020
फिल्म में अपनी सह-कलाकार सोनिया मान के साथ 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' का प्रचार करते हुए हिमेश ने कहा, "मेरे लिए, एक परफॉर्मर के तौर पर इस विवाद को खत्म करना जरूरी है कि मुझे फिल्में करनी चाहिए या नहीं। मेरे अभिनय के प्रति लोगों के तमाम विचार हैं, जिनकी मैं सराहना करता हूं। मेरी कुछ फिल्में चलीं तो कुछ नहीं चलीं। 'एक्सपोज' में मुझे समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी और फिल्म ने अच्छा कारोबार भी किया था। अब हम फिल्म का सीक्वेल बना रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "मैं नियमित सफर का हिस्सा नहीं रहा हूं। यह एक नियमित कलाकार का सफर नहीं है। संगीतकार बनने से पहले मैं एक धारावाहिक निर्माता के रूप में काम करता था। गायक के तौर पर भी मुझे सफलता मिली। अपने सफर में मैंने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं और मैंने खुद को नए रूप में गढ़ने की कोशिश की क्योंकि मेरा मानना है कि हर कलाकार को एक शानदार शुक्रवार की तलाश रहती है।"
View this post on Instagram
अपनी इस आगामी फिल्म के बारे में हिमेश ने कहा, "इसका सफर बहुत कठिन रहा, लेकिन हम इसके निष्कर्ष से खुश हैं। 31 जनवरी को हमें दर्शकों और समीक्षकों की राय का पता लगेगा और मैं उनके दिलों को जीतना चाहता हूं। अगर लोग मेरी आलोचना करते हैं तब मुझे लगता है कि मुझे उनके दिलों को जीतना चाहिए क्योंकि यह और भी ज्यादा कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है।"
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























