गृह मंत्री अमित शाह के वाराणसी दौरे पर बीजेपी नेताओं का लगेगा जमघट, इस बैठक में होंगे शामिल
Amit Shah Varanasi Visit: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा एयरपोर्ट से लेकर मुख्य शहर तक तकरीबन 10 जगह पर फूल माला ढोल नगाड़ों के साथ गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत करेंगे

Varanasi News: गृह मंत्री अमित शाह 23 जून को वाराणसी दौरे पर होंगे. इस दौरान वह उत्तर प्रदेश सहित अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री संग क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत और बैठक के लिए विशेष तैयारी की है. इन दो दिवसीय दौरे पर वह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन करने के लिए भी बीजेपी नेताओं के साथ पहुंचेंगे.
23-24 जून को वाराणसी में बीजेपी नेताओं का जमघट
क्षेत्रीय परिषद की बैठक को लेकर गृहमंत्री अमित शाह 23 जून को शाम तकरीबन 5:00 बजे वाराणसी पहुंचेंगे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं की तरफ से वाराणसी के एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया जाएगा. इसके बाद वह सीधा वाराणसी के प्रमुख धार्मिक स्थल पर दर्शन पूजन करने पहुंचेंगे. इस बैठक को लेकर वाराणसी में उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के अलावा मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के भी पहुंचने की सूचना है. इन सभी नेताओं के साथ 24 जून को वाराणसी के एक होटल में क्षेत्रीय परिषद की बैठक आयोजित की जाएगी.
वाराणसी में बीजेपी कार्यकर्ता करेंगे गृह मंत्री का स्वागत
23 जून को वाराणसी पहुंच रहे गृह मंत्री अमित शाह का एयरपोर्ट से लेकर वाराणसी शहर तक जोरदार स्वागत की तैयारी की गई है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा एयरपोर्ट से लेकर मुख्य शहर तक तकरीबन 10 जगह पर फूल माला ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत करेंगे. 24 जून को वाराणसी के एक होटल में क्षेत्रीय परिषद की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. इसके बाद 24 जून को ही गृहमंत्री अमित शाह अगले गंतव्य के लिए वाराणसी एयरपोर्ट से रवाना हो जाएंगे.
ईरान पर अमेरिका के हमले से भारत में भी गुस्सा, इस मुस्लिम धर्मगुरु ने की अमन और शांति की अपील
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















