Hathrash Stampede: किसने दी थी नारायण साकार हरि के सत्संग की परमिशन? DM आशीष कुमार ने किया बड़ा खुलासा
Hathrash Stampede: यूपी के हाथरस हादसे में कई लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहां के डीएम आशीष कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि किसने इस सत्संग की परमिशन बाबा बोलेनाथ को दी थी.

Hathrash Stampede: उत्तर प्रदेश स्थित हाथरस में एक सत्संग के दौरान मची भगदड़ में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. कई घायलों की इलाज भी जारी है. इस बीच जिलाधिकारी आशीष कुमार ने यह जानकारी दी है कि इस सत्संग की परमिशन किसने दी थी? डीएम ने कहा कि एसडीएम ने इस सत्संग के लिए परमिशन दी थी. वहीं स्थानीय सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने बाहरी सुरक्षा का जिम्मा संभाल रखा था लेकिन सत्संग स्थल के अंदर की सुरक्षा का जिम्मा खुद बाबा ने संभालने का दावा किया था. वहीं जितने भी घायल लोग है, उनकी हर संभव मदद की जा रही है.
संत भोले बाबा का प्रवचन सुनने के लिए हाथरस एटा बॉर्डर के पास स्थित रतीभान पुर में बहुत बड़ी संख्या में लोग जमा थे. सत्संग पंडाल में अचानक मची भगदड़ से कई लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में ज्यादातार महिलाएं और बच्चे हैं. मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है. काफी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे घायल हैं. जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.पंडाल में भयानक उमस और गर्मी के कारण भगदड़ जैसी स्थिति बन गई थी जिसके कारण यह हादसा हुआ. घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन और एंबुलेंस पहुंचने में काफी देरी हुई, जिसके कारण कई घायलों की मौके पर ही मौत हो गई.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी जताया शोक
इस हादसे पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यूपी के जिला हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में काफी संख्या में लोगों की हुई मौत व अनेकों के घायल होने तथा आगरा में भी बौध/भीमकथा के दौरान एक युवक की हुई हत्या अति-दुःखद. सरकार इन घटनाओं की जाँच कर उचित कार्रवाई तथा पीड़ित परिवारों की आर्थिक मदद करे.
हाथरस में सत्संग के दौरान किन वजहों से हुआ बड़ा हादसा? डीएम ने बताया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























