Haryana और JK में क्या होगा सपा, BSP, RLD और चंद्रशेखर की पार्टी का हाल? Exit Polls ने किया ये इशारा
Haryana और Jammu & Kashmir Elections के रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएंगे. इस चुनाव में यूपी के राजनीतिक दलों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था.
Haryana, JK Assembly Polls 2024: हरियाणा और जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के राजनीतिक दलों ने भी किस्मत आजमाई थी. हालांकि Exit Poll्स में उनकी स्थिति ठीक दिखाई नहीं दे रही है. हरियाणा में बहुजन समाज पार्टी ने पूरा जोर लगा दिया था. वहीं नगीना सांसद और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने जनजानयक जनता पार्टी के साथ अलायंस की था. BSP ने भी इंडियन नेशनल लोकदल के साथ गठबंधन किया था.
जम्मू और कश्मीर में समाजवादी पार्टी और BSP दोनों ने उम्मीदवार उतारे थे. वहीं राष्ट्रीय लोकदल के भी जम्मू और कश्मीर में पांच कैंडिडेट मैदान में थे. रालोद के प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने दावा किया है कि पार्टी के सभी पांचों उम्मीदवार जीत हासिल कर रहे हैं.
बात HaryanaExit Poll की करें तो हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए यह संभावना जताई गई है कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बना सकती है. दूसरी तरफ, अधिकतर Exit Poll ने जम्मू-कश्मीर में खंडित या त्रिशंकु जनादेश का अनुमान व्यक्त किया है.
हरियाणा और जम्मू और कश्मीर के विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना 8 अक्टूबर को होगी. ‘रिपब्लिक-Matrize’ के Exit Poll में हरियाणा में कांग्रेस को 55-62 सीट तथा भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 18-24 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है.
इस Exit Poll में यह भी कहा गया है कि इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) और BSP के अलायंस को 3 से 6 तथा जननायक जनता पार्टी (जजपा) और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) को 0 से 3 सीट मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 2 से 5 सीट जा सकती हैं.
‘दैनिक भास्कर’ के Exit Poll के अनुसार, हरियाणा में कांग्रेस को 44-54 सीट तथा BJP को 19-29 सीट मिल सकती है. इनेलो को 1 से 5 तथा अन्य को 4 से 6 सीट मिलने का अनुमान है.
जम्मू और कश्मीर में क्या कहते हैं Exit Polls?
‘इंडिया टुडे-C Voter’ के Exit Poll में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन जम्मू-कश्मीर में बहुमत के करीब पहुंच सकता है. इस गठबंधन को 40-48 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है तथा BJP के खाते में 27-32 सीट जाने की संभावना जताई गई है. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) को 6 से 8 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है.
‘रिपब्लिक-Matrize’ के एग्जिट में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में BJP को 28-30 सीट मिल सकती हैं तथा नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन के खाते में 31-36 सीट जा सकती हैं. इस सर्वे में PDP को पांच से सात तथा अन्य को 8 से 16 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है.
‘दैनिक भास्कर’ के Exit Poll में संभावना जताई गई है कि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को 35 से 40 और BJP को 20-25 सीट मिल सकती हैं. इसमें PDP को चार से सात और अन्य को 12-16 सीट मिलने का अनुमान है.
यह देखना दिलचस्प होगा कि हरियाणा और जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव में पूरे दमखम के साथ उतरने वाले यूपी के राजनीतिक दलों को जनता कितना पसंद करती है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने खुद हरियाणा में रैलियां की थीं. इसके अलावा आकाश आनंद ने भी कमान संभाली थी. वहीं अखिलेश यादव और रालोद चीफ जयंत चौधरी ने कोई रैली नहीं की थी. बीजेपी की ओर से हरियाणा, जम्मू और कश्मीर में सीएम योगी आदित्यनाथ, सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत यूपी उत्तराखंड के कई नेता प्रचार कर रहे थे.
हरियाणा में तो सपा चीफ ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि उन्हें सीट नहीं चाहिए बल्कि भारतीय जनता पार्टी की हार सुनिश्चित करने के लिए वह इंडिया अलायंस के साथ हैं.