Haridwar Mahakumbh 2021 LIVE: हरिद्वार में हर की पौड़ी पर शाही स्नान जारी, कोरोना नियमों की उड़ रही हैं धज्जियां
Haridwar Mahakumbh 2021 Shahi Snan LIVE: महाकुंभ के दूसरे 'शाही स्नान' में सबसे पहले निरंजनी अखाड़े के साधुओं ने हरिद्वार में हर की पौड़ी पर गंगा नदी में शाही स्नान किया. सभी अखाड़ो को आधा-आधा घंटा स्नान का समय दिया गया है.
Background
Haridwar Mahakumbh 2021: आज हरिद्वार कुंभ में सोमवती अमावस्या का दूसरा शाही स्नान हो रहा है. हरिद्वार में आज भक्त आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. प्रशासन भी इस दौरान पूरी तरह से सतर्क है. कुंभनगरी हरिद्वार में महाकुंभ के शाही स्नान पर सभी 13 अखाड़े एक-एक करके गंगा में स्नान करेंगे. इनमें सात सन्यासी अखाड़े, तीन बैरागी व तीन वैष्णव अखाड़े हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड पर शाही स्नान करेंगे. सबसे पहले निरंजनी अखाड़ा ने हर की पौड़ी पर पहुंचकर गंगा में स्नान किया.
30 अप्रैल तक चलने वाले महाकुंभ में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं को कोविड-19 की 72 घंटे पहले तक की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखानी पड़ेगी. कोरोना महामारी के चलते अब शासन-प्रशासन सख्त है और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कुंभ मेले का आयोजन हो रहा है. भक्तों के साथ-साथ अखाड़ों के शाही स्नान के लिए कार्यक्रम तय किया गया है. सभी अखाड़ो को आधा-आधा घंटा स्नान का समय दिया गया है.
उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
महाकुंभ के दूसरे शाही स्नान पर उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास है कि जहां तक संभव है कोरोना की गाइडलाइन का पालन कराया जा सके. सुरक्षा की दृष्टि से भी उत्तराखंड पुलिस के लिए यह बड़ी चुनौती है. कोविड की वजह से जितने लोगों के आने की संभावना थी उसके 50% लोग आए हैं.
राजा ज्ञानेंद्र बीर बिक्रम शाह ने जूना अखाड़े के साथ स्नान किया
महाकुंभ में भाग लेने के लिए हरिद्वार पहुंचे पूर्व नेपाल नरेश राजा ज्ञानेंद्र बीर बिक्रम शाह ने भी जूना अखाड़े के साथ गंगा स्नान किया. इससे पहले, सुबह सात बजे मेला प्रशासन ने मुख्य स्नान घाट हर की पैड़ी ब्रहमकुंड को पूरा खाली करा लिया था जिससे पूरे दिन यहां सभी 13 अखाड़ों से जुड़े साधु संत शाही स्नान कर सकें. हर की पैड़ी के पास स्थित मालवीय घाट भी आज रात तक साधु संतों के शाही स्नान के लिए आरक्षित रहेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























