हरदोई में हैवानियत: 10 रुपये के लिए बुजुर्ग महिला पर ईंट से हमला, आरोपी गिरफ्तार
Hardoi News:दया कुमारी नघेटा रोड पर आरआर इंटर कॉलेज के पास भिक्षा मांगने के बाद रोटी खा रही थीं. तभी हरियावां थाना क्षेत्र के बरगदिया शाहपुर निवासी रामकुमार ने उनसे 10 रुपये मांगे.

उत्तर प्रदेश के हरदोई में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां नघेटा रोड पर भिक्षा मांगकर गुजारा करने वाली 65 वर्षीय दया कुमारी पर एक युवक ने सिर्फ 10 रुपये न देने के कारण ईंट से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल दया कुमारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उनकी नाजुक हालत को देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया.
यह पूरी वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने आरोपी रामकुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकरी के मुताबिक घटना शनिवार रात की है, जब सुरसा थाना क्षेत्र के सथरा मजरा मन्ना पुरवा निवासी दया कुमारी नघेटा रोड पर आरआर इंटर कॉलेज के पास भिक्षा मांगने के बाद रोटी खा रही थीं. तभी हरियावां थाना क्षेत्र के बरगदिया शाहपुर निवासी रामकुमार ने उनसे 10 रुपये मांगे. दया कुमारी ने रुपये देने से मना किया, जिस पर रामकुमार ने गाली-गलौज शुरू कर दी. विरोध करने पर उसने ईंट उठाकर दया कुमारी के सिर पर कई बार प्रहार किया, जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ीं.
स्थानीय लोगों की मदद से बची जान
वृद्धा की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. स्थानीय निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि वह अपने परिजन को शिव शक्ति हॉस्पिटल ले जा रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि एक युवक बुजुर्ग महिला को बेरहमी से पीट रहा था. मुकेश और अन्य लोगों ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया. घायल दया कुमारी को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया.
सीसीटीवी फुटेज से खुला राज, आरोपी गिरफ्तार
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि रामकुमार दया कुमारी पर ईंट से हमला कर रहा है. सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास) और 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















