UP Election 2022: हरदोई में सपा नेता पर धमकाने और धन उगाही के आरोप में FIR दर्ज, भाजपा विधायक ने लगाये गंभीर आरोप
Hardoi News: यूपी में राजनीतिक पारे के बीच बीजेपी विधायक और वर्तमान प्रत्याशी ने सपा नेता पर धमकाने और धन उगाही करने का आरोप लगाया है. अब मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की है.

BJP MLA Alleged SP Leader For Threatening: हरदोई के सवायजपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक (BJP MLA) और वर्तमान प्रत्याशी माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने सपा नेता और हिस्ट्रीशीटर पर अनुचित तरीके से धन मांगने व धमकी देने का मुकदमा पंजीकृत कराया है. उन्होंने यह मुकदमा लोनार (Lonar) कोतवाली इलाके में निर्वाचन आयुक्त के माध्यम से दर्ज कराया है.
धमकी देने वाला है हिस्ट्रीशीटर
बता दें कि सवायजपुर से भाजपा के विधायक और वर्तमान प्रत्याशी माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को प्रेषित किए गए पत्र में कहा था कि सपा नेता एवं कुख्यात अपराधी वीरेंद्र सिंह उर्फ वीरे के द्वारा लगातार लोगों को भेजकर अनैतिक रूप से धन की मांग करके उनको परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वीरेंद्र यादव पर विभिन्न थानों में गंभीर अपराधों के तहत मामले दर्ज हैं और उसके अपराधिक इतिहास को देखते हुए उसे जिला बदर भी किया जा चुका है. वर्तमान में उसकी पत्नी सांडी से जिला पंचायत की सदस्य हैं. इस अपराधी द्वारा कई बार उनके पास लोगों को भेजकर धन की मांग की गई परंतु इस को जब अनदेखा कर दिया गया तो इस व्यक्ति के द्वारा 2 फरवरी की रात्रि 10:30 बजे से लगातार उनके मोबाइल से तीन बार फोन किया गया. लगभग 11:00 बजे जब उन्होंने रात में कॉल उठाई तो उसने अपनी मदद देने का ऑफर दिया किंतु धन की बात स्पष्ट नहीं हो सकी और जब उन्होंने मदद लेने से मना कर दिया तो आरोप है कि इसने अपने जिला पंचायत क्षेत्र में न घूमने तथा गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी.
Unnao:दलित युवती की मौत को लेकर सियासी बवाल, Mayawati और केशव मौर्य ने समाजवादी पार्टी को घेरा
मामले में सपा नेता पर FIR दर्ज
विधायक आरोप है कि उसकी दबंगई से उसके जिला पंचायत क्षेत्र के आम लोग भयभीत रहते हैं और गंभीर अपराधिक इतिहास है इसलिए यह मतदान भी प्रभावित कर लेता है. इस पूरे मामले में पुलिस ने सपा नेता के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई. सपा नेता पर एफआईआर दर्ज होने के बाद MLC राजपाल कश्यप ने कहा कि जमीन खिसकते देख सत्ताधारी दल विचलित हो गया है और फर्जी मुकदमे लिखा कर दबाव बनाना चाहता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















