पत्नी के इन्स्टाग्राम पर दो फॉलोअर्स हुए कम, मामला पहुंचा थाने, दांव पर लग गया रिश्ता
Hapur News: पति ने पत्नी की शिकायत की कि ये दिन भर सोशल मीडिया पर ही बिजी रहती है घर में खाना तक नहीं बनाती. तो पत्नी ने आरोप लगाया कि पति के चक्र में उसे दो फालोअर्स कम हो गए.

UP News: पति-पत्नी के झगड़े बेहद आम हैं. अक्सर घर में ही सुलझ जाते हैं तो कभी-कभार मामला घर की दहलीज लांघ कानून के दरवाजे पर भी दस्तक दे देता है. लेकिन यूपी के हापुड़ में अजीब ही मामला सामने आया है, यहां पत्नी के इन्स्ताग्राम पर दो फालोअर्स कम हुए तो थाने तक पहुंच गयी. जिसके बाद महिला थाना प्रभारी ने दोनों को समझा-बुझाकर वापस घर भेजा.
जानकारी के मुताबिक पिलखुआ निवासी महिला ने थाने में शिकायत की है कि सके पति उसे प्रताड़ित करते हैं. जिस पर पति ने पत्नी की शिकायत की कि ये दिन भर सोशल मीडिया पर ही बिजी रहती है घर में खाना तक नहीं बनाती. तो पत्नी ने आरोप लगाया कि पति के चक्र में उसे दो फालोअर्स कम हो गए. पति नोएडा में प्राइवेट जॉब करता है. शिकायत सुन पुलिस भी हैरान थी.
दोनों को पुलिस ने समझाया
दोनों को थाने बुलाया गया जिस पर पति ने कहा कि उसकी पत्नी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है. वह प्रतिदिन दो रील बनाकर अपने अकाउंट पर डालती रहती है. जिस कारण घर के बाकी काम नहीं करती है. अगर उसके फॉलोअर्स कम हो जाते हैं, तो वह बहुत ही ज्यादा झगड़ा करती है. जिसको लेकर कई बार आपस में कहासुनी हो चुकी है. दो बार समझौता तक हो चुका है. लेकिन वह अब मेरे घर मेरे साथ रहने के लिए मना कर देती है.
महिला थाना प्रभारी अरुणा राय ने करीब 4 घंटे तक दोनों पति-पत्नियों के बीच चल रहे विवाद को सुना. पत्नी ने पति पर आरोप लगाया कि पति के कहने पर वह रसोई में जाकर बर्तन बर्तन धोने लगी, जिस कारण मेरे दो फॉलोअर्स कम हो गए मुझे रील बनानी है और फॉलोअर्स बढ़ाने हैं. थाना प्रभारी अरुणा राय ने दोनों पति-पत्नि को कई घंटे तक समझाया. तब कहीं जाकर दोनों पति-पत्नी के बीच समझौता हुआ. महिला को परिवार और समाज तथा आम जीवन में सोशल मीडिया के अलावा अन्य जिम्मेदारियों को निभाने के बारे में महिला समझाया गया.
वहीं इस मामले पर सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि महिला थाने पर एक प्रकरण पति पत्नी से संबंधित आया था. जिसमें पति ने अपनी पत्नी पर ये आरोप लगाया थी कि उसकी पत्नी इंस्टाग्राम ज्यादा चलती है. और उस पर रील बनाती है. और घर का कोई काम नहीं करती है. इस पर पत्नी ने ये आरोप लगाया कि जब वह घर के काम में व्यस्त हो जाती है. तो वह रील अपलोड नहीं कर पाती है. जिससे उसके फॉलोवर्स कम हो रहे है. महिला थाने पर परिवार परामर्श में दोनों की काउंसलिंग की कराई गई. जिसके बाद दोनों ने अपनी अपनी गलती स्वीकार करते हुए सुलह किया और आगे भविष्य में कुछ आगे ऐसा न करने का वादा किया और वो अपने पारिवारिक जीवन में आगे बढ़ गए है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















