हापुड़: छुआरे की पोटली को लेकर आपस में भिड़े घराती-बाराती, कई लोग हुए घायल
Uttar Pradesh News: हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र गांव पोपाई में एक निकाह के दौरान दूल्हे द्वारा निकाह कबूलने के बाद बांटी गई छुआरे की पोटली को लेकर घराती और बराती आपस में भिड़ गए.

Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव पोपाई में एक निकाह के दौरान दूल्हे के निकाह कबूलने के बाद बांटी गई छुहारे की पोटली लूटने के लिए घराती और बाराती आपस में भिड़ गए. इस खबर की चर्चा अब प्रदेशभर के कई जिलों में हो रही है.
विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई, एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकी गई और इस घटना में करीब 6 लोगों के चोटें भी आई. घटना के बाद घायल बारातियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
छुहारे की पोटली को लेकर घराती और बराती आपस में भिड़े
मिली जानकारी के अनुसार थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव पोपाई में जमशेद की दो बेटियों की बारात हापुड़ के दौताई और दूसरी बारात मेरठ से आई थी. गांव में शादी की रस्म चल रही थी. इसी दौरान दूल्हे के निकाह कबूलते ही छुहारे की पोटली बांटनी शुरू कर दी गई. पोटली लूटने के लिए घराती और बराती आपस में छीना झपटी करने लगे. देखते ही देखते शादी का मंडप युद्ध के मैदान में तब्दील हो गया. दोनों पक्ष एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकने लगे. हाथों में लाठी डंडे आ गए. जमकर लाठी डंडे चले. इस विवाद में करीब 6 लोगों के घायल होने की खबर है.
घटना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल हुए लोगों मोहसिन, गुफरान, इमरान, रिफाकत और कासिम को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस को जानलेवा हमला करने की तहरीर दी है. घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
मामले में थाना प्रभारी ने क्या बोला?
वहीं, गढ़मुक्तेश्वर थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस को जानलेवा हमला करने की तहरीर दी है, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.
(हापुड़ से विपिन शर्मा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें-यूपी में सात फेरे से पहले धरने पर क्यों बैठी दुल्हन? इस मांग को लेकर की नारेबाजी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















