हापुड़ में आंधी-तूफान के कहर के बाद गिरे बिजली के पोल, विद्युत विभाग को लगी लाखों की चपत
UP News: हापुड़ में बुधवार को आए आंधी-तूफान में जनपद में 400 से अधिक विद्युत पोल गिर गए. इस प्राकृतिक आपदा में बिजली विभाग को 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

Hapur News: जनपद हापुड़ में कल (बुधवार) देर शाम आए तेज आंधी तूफान के चलते हाईवे NH 9 की सर्विस रोड पर बिजली के लगभग 70 खंभे गिर गए, जिससे आसपास के क्षेत्र सहित UPSIDC के इंडस्ट्रियल एरिया में विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई. आंधी तूफान से बिजली विभाग को लगभग 50 लाख रुपए से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है.
लगभग दो किलोमीटर तक एक साथ लगे हुए बिजली के 70 खंभे गिर गए जिससे आसपास के गांवों में बिजली चली गई. आंधी तूफान से बिजली विभाग को लगभग 50 लाख रुपए से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है. विद्युत विभाग के अधिकारी विद्युत की सप्लाई को सही करने में जुटे हुए हैं. पूरे जनपद में 400 से अधिक बिजली के खंभे गिरे हैं जिन्हें विद्युत विभाग की ओर से सही कराया जा रहा है. हालांकि विद्युत विभाग के कर्मचारी पूरी रात से ही विद्युत लाइन को सही करने में जुटे हुए है.
बिजली आपूर्ति की जा रही बहाल
हापुड़ के विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार अग्रवाल ने बताया कि लगभग 8 बजे कल शाम तूफान आया था. पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ही तूफान आया था. हमारे यहां भी एक बार को सभी सप्लाई बंद हो गई थी. सभी लोग लगे रहे, इसके लिए रात भर प्रयास करके हम लोगों ने 38 बिजली घर तो चालू करा दिए है.
बिजली विभाग को हुआ 50 लाख का नुकसान
उन्होंने बताया कि बिजली आपूर्ति बहाल करने का प्रयास युद्ध स्तर पर जारी है. इस आंधी-तूफान 400 विद्युत पोल गिर गए हैं, इससे विभाग को लगभग 50 लाख रुपये की आर्थिक क्षति हुई है. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया है कि इस प्राकृतिक आपदा में बिजय वजह से किसी तरह की कोई जनहानी की सूचना नहीं है.
(एबीपी न्यूज के लिए हापुड़ से विपिन शर्मा की रिपोर्ट)
ये भी पढे़ं: 1 लाख 93 हजार शिक्षक भर्ती पर यू टर्न बना बीजेपी के गले की फांस! अखिलेश यादव ने समझाई क्रोनोलॉजी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















