Hapur News: एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को किया गिरफ्तार, जमीन का बंटवारा कराने के लिए ली थी रिश्वत
UP News: एंटी करप्शन टीम ने हापुड़ कलेक्ट्रेट से चकबंदी लेखपाल को दस हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी ने जमीन बंटवारा कराने के एवज में रिश्वत मांगी थी.

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने हापुड़ कलक्ट्रेट से एक चकबंदी लेखपाल को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने तीन भाइयों में जमीन का बंटवारा करने के लिए 10 हजार रुपये की रिश्वत ली गई थी. टीम ने चकबंदी अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई के बाद से कलक्ट्रेट के अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी के अनुसार नरेन्द्र कुमार हापुड़ में चकबंदी लेखपाल के पद पर तैनात था.
बताया जा रहा है कि हापुड़ देहात क्षेत्र के सिकंदरपुर में रहने वाले वंश चौधरी ने अपने चाचा की ढ़ाई महीने पहले मौत हो जाने के बाद जमीन का बंटवारा तीन भाईयों में कराने के लिए चकबंदी अधिकारी से संपर्क किया था. वंश का आरोप है कि पिछले ढ़ाई महीने से लेखपाल नरेन्द्र कुमार उन्हें चक्कर पर चक्कर लगवा रहे थे और फाइल दबाकर बैठे थे.
इसी दौरान लेखपाल की ओर से 10 हजार रूपये की रिश्वत की मांग भी की गई थी. इसकी शिकायत उन्होंने मेरठ एंटी करप्शन टीम से की.
टीम ने दस हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
शिकायत के बाद एंटी करप्शन टीम ने वंश के द्वारा 10 हजार रुपये की रिश्वत दिये जाने के बाद लेखपाल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एंटी करप्शन टीम आरोपी लेखपाल के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. बताया जा रहा है कि एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई के बाद लेखपाल को अपने किये कृत्य का पछतावा होने लगा और वह माफी मांगने लगा.
इसी दौरान लेखपाल नरेन्द्र की तबियत भी खराब हो गई. फिलहाल, टीम ने चकबंदी लेखपाल को अपनी हिरासत में ले रखा है.
(हापुड़ से विपिन शर्मा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Justice Yashwant Varma case: इलाहाबाद HC के वकीलों ने वापस ली हड़ताल, बार एसोसिएशन कार्यकारणी की बैठक लिया फैसला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















