Independence Day 2023: लखनऊ में CM योगी द्वारा ध्वजारोहण के बाद एक साथ होगा राष्ट्रगान, थम जाएगा शहर का ट्रैफिक
Happy Independence Day 2023: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से पंच प्रण की शपथ सुबह 9:45 से 9:47 तक दिलाई जाएगी. शपथ के दौरान शहर के 19 प्रमुख चौराहों पर सिग्नल एक साथ रेड हो जाएगा.

UP News: उत्तर प्रदेश में 77वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) को लेकर तैयारी जारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) 15 अगस्त को लखनऊ (Lucknow) स्थित विधान भवन में सुबह 09:15 बजे झंडा रोहण करेंगे. इसके बाद पूरे शहर में एक साथ राष्ट्रगान होगा. ऐसे में 52 सेकंड के लिए पूरा शहर थम जाएगा. शहर के सभी चौराहों पर एक साथ रेड सिग्नल होगा. इसके लिए पांच मिनट पहले सायरन बजाया जाएगा.
साथ ही सीएम योगी की ओर से पंच प्रण की शपथ सुबह 9:45 से 9:47 तक दिलाई जाएगी. शपथ के दौरान शहर के 19 प्रमुख चौराहों पर सिग्नल एक साथ रेड हो जाएगा और 2 मिनट के लिए ट्रैफिक रुक जाएगा. राष्ट्रगान का प्रसारण पूरे शहर में एलईडी स्कीन, पब्लिक अनांउसमेंट सिस्टम और स्मार्ट सिटी में लगे आईटीएमएस के जरिए होगा. पुलिस विभाग की ओर से शहर के प्रत्येक चौराहे पर एक नोडल अधिकारी नामित किया जाएगा. एक मिनट पहले ट्रैफिक रोक दिया जाएगा. राष्ट्रगान के बाद ट्रैफिक सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा.
'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत
इससे पहले सीएम योगी ने रविवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत की. सीएम ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ सेल्फी ली और राज्यवासियों से आजादी का अमृत महोत्सव में भाग लेने का आग्रह भी किया. राज्य के लोगों से 77वें स्वतंत्रता दिवस से पहले इस अभियान से जुड़ने की अपील की है. योगी सरकार ने पिछले साल भी पूरे प्रदेश में 4.5 करोड़ झंडे फहराकर एक अहम मिसाल कायम की थी.
तिरंगे की तस्वीर भी की अपलोड
इसी तरह, सरकार की योजना इस साल भी आवासीय और गैर-आवासीय भवनों, सरकारी और गैर-सरकारी दफ्तरों, संस्थानों और अन्य जगहों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की है. सीएम ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर भी बदल दी है और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर तिरंगे की तस्वीर अपलोड की है. अमृत काल के इस दूसरे स्वतंत्रता दिवस पर एक सप्ताह तक अलग-अलग कार्यक्रम होंगे.
जलाए जाएंगे मिट्टी के दीपक
सीएम योगी ने कहा कि इसके अतिरिक्त, 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम के तहत हमारे सैनिकों के वीर बलिदानों को श्रद्धांजलि देते हुए मिट्टी के दीपक जलाए जाएंगे. इसके अलावा, जिलों में स्वतंत्रता सेनानियों, सैन्य बलों, केंद्रीय पुलिस बल और पुलिस विभाग के बलिदानियों के रिश्तेदारों को सम्मानित किया जाएगा और कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Ghosi By Election 2023: घोसी उपचुनाव में अखिलेश का सवर्ण दांव, बीजेपी और राजभर का गठबंधन PDA फॉर्मूले पर पड़ेगा भारी?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















