Haldwani Violence: हल्द्वानी हिंसा के बाद प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, डीएम ने बनभूलपुरा के 120 शस्त्र लाइसेंस किए निरस्त
Haldwani Violence Update: जिलाधिकारी ने कहा कि बनभूलपुरा सहित हल्द्वानी के सभी क्षेत्रों में अब स्थिति सामान्य है और नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि अभी कर्फ्यू केवल बनभूलपुरा तक ही सीमित रखा गया है.

Haldwani Violence News: उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर के हिंसा ग्रस्त बनभूलपुरा में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 120 शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं. नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने सोमवार को यहां बताया कि हिंसा के आरोपियों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है और जिन लोगों को चिन्हित किया गया है, पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में आठ फरवरी को अवैध मदरसा और नमाज स्थल को ध्वस्त किए जाने के दौरान हुई हिंसा में छह लोगों की जान चली गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे. ज्यादातर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी. सिंह ने कहा कि बनभूलपुरा क्षेत्र में रिकार्ड के हिसाब से 120 शस्त्र लाइसेंसों के बारे में पता चला था जिन्हें निरस्त कर दिया गया है . उन्होंने कहा, ‘‘पूरा प्रयास है कि हल्द्वानी में शांति बनी रहे .’’
जिलाधिकारी ने कहा कि बनभूलपुरा सहित हल्द्वानी के सभी क्षेत्रों में अब स्थिति सामान्य है और नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि अभी कर्फ्यू केवल बनभूलपुरा तक ही सीमित रखा गया है. उन्होंने कहा, ‘‘हल्द्वानी में सामान्य जनजीवन के लिए जरूरी बस, रेलगाड़ी आदि सभी आवश्यक सेवाएं शुरू हो गयी हैं . स्कूल खुल गए हैं, बाजार खुल गए हैं . पाबंदी केवल बनभूलपुरा तक ही सीमित है .’’
बता दें कि उत्तराखंड के हल्द्वानी में हिंसा भड़काने के आरोप में पुलिस ने करीब 30 लोगों को गिरफ्तार किया हैं. वहीं एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने कहा है कि इस हिसां का मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक अभी गिरफ्त से दूर है और उसे जल्द ही पकड़ा जाएगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि घटना में शामिल उपद्रवियों और अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. सीएम धामी ने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले किसी दंगाई को बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह कितना भी रसूख वाला हो.
Farmers Protest: किसान आंदोलन को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट, चिल्ला-डीएनडी बॉर्डर पर CCTV से रहेगी नजर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























