Gyanvapi Mosque Case: ज्ञानवापी मामले पर बाबरी मस्जिद के पैरोकार रहे हाजी महबूब का बड़ा बयान, जानें- क्या कहा?
Gyanvapi Mosque Case: अयोध्या में बाबरी मस्जिद के पैरोकार रहे हाजी महबूब ने ज्ञानव्यापी मस्जिद पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर मुसलमानों पर दबाव बनाने की कोशिश हुई तो आंदोलन होगा.

Haji Mehboob on Gyanvapi Mosque Case: अयोध्या में बाबरी मस्जिद के पैरोकार रहे हाजी महबूब ने ज्ञानवापी (Gyanvapi Masjid) और मथुरा के ईदगाह मस्जिद (Idgah Masjid, Mathura) को लेकर के बड़ा बयान दिया है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर ज्ञानवापी मस्जिद को लेने की कोशिश हुई तो आंदोलन से मुल्क बर्बाद हो जाएगा. उन्होंने आरएसएस (RSS) पर आरोप लगाते हुए कहा कि आरएसएस बाबरी मस्जिद के बाद अब ज्ञानवापी और मथुरा के ईदगाह को लेने की कोशिश कर रही है. अयोध्या (Ayodhya) की तरह वो हर मामले में दबाव बनाकर काम करा लेंगे ये गलतफहमी है.
ज्ञानवापी मस्जिद पर क्या बोले हाजी महबूब
हाजी महबूब (Haji Mehboob) अयोध्या में बाबरी मस्जिद के पैरोकार रहे हैं. उन्होंने ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बाबरी मामले पर सभी अदालतों ने मुसलमानों के पक्ष में फैसला दिया था, लेकिन बाद में राम मंदिर (Ram Mandir) के पक्ष में फैसला हुआ हम फिर भी खामोश रहे. हमने इस मसले को हल होने दिया. लेकिन अब अगर वो ये सोचते हैं कि अयोध्या की तरह हर मामले में दबाव बनाकर काम करा लेंगे तो उनकी यह गलतफहमी है. ज्ञानवापी मस्जिद है, मस्जिद ही रहेगी. वहां कोई शिवलिंग नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिसे शिवलिंग बताया जा रहा है वो फव्वारा है. हाजी महबूब ने अदालत पर विवादित बयान देते हुए कहा कि अगर कोर्ट बिक गया तो राम मंदिर की तरह ही ज्ञानवापी पर भी फैसला होगा.
जबर्दस्ती की देश में होगा बड़ा आंदोलन
हाजी महबूब ने कहा कि अगर ज्ञानवापी में कोई जबरदस्ती करने की कोशिश की गई तो फिर बहुत बड़ा आंदोलन चलेगा जो मुल्क को बर्बादी और तबाही के रास्ते पर ले जाएगा. ज्ञानवापी और मथुरा की ईदगाह को लेकर मुसलमानों को डराने की कोशिश की जा रही है लेकिन मुसलमान अब दबने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि यहां राम जन्मभूमि और ज्ञानवापी में बहुत बड़ा फर्क है भूल जाएं कि जबर्दस्ती वो किसी चीज को ले लेंगे. अब अगर वो कुछ करेंगे तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Source: IOCL





















