एक्सप्लोरर
ग्रेटर नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 25-25 हजार के दो इनामी वांछित गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 25-25 हजार के दो इनामी वांछित अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ में दो इनामी वांछित गिरफ्तार कर लिए गए हैं. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से 25000 का एक इनामी बदमाश घायल हो गया, तो वहीं दूसरे बदमाश को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया. पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने एक तमंचा, जिंदा कारतूस और बाइक बरामद की है. गिरफ्तार बदमाश बाइक लूट के मामले में फरार चल रहे थे. पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहा उसका इलाज चल रहा है.
#CrackdownNoida #PoliceCommissionerateNoida ~ थाना जारचा क्षेत्र में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ के दौरान 25-25 हजार रूपये के 02 इनामी वांछित लुटेरे बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद !@Uppolice @dgpup @CP_Noida pic.twitter.com/3CIraHjuWd
— POLICE COMMISSIONERATE NOIDA (@noidapolice) May 29, 2020
जारचा थाना पुलिस को देर रात सूचना मिली की, कुछ इनामी बदमाश क्षेत्र में किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. इस सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी के लिए चेकिंग अभियान शुरू किया. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बाइक सवार संदिग्ध आनंदपुर गांव की नहर की तरफ गए हैं. इस सूचना पर पुलिस ने नहर पर नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. तभी कुछ देर बाद पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो संदिग्धों को आते देखा. पुलिस ने जब इन दोनों को रोकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने रुकने के बजाय पुलिस पर ही फायरिंग कर भागने का प्रयास किया. इस दौरान जवाबी कार्रवाई में 25000 के नामी बदमाश सोनू के पैर में पुलिस की गोली लग गई. दूसरा बदमाश मौके से भागने की फिराक में था, लेकिन कॉम्बिंग अभियान के दौरान पुलिस ने दूसरे इनामी बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया.
पकड़े गए दोनों बदमाश जारचा और हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र से बाइक लूट के मामले में फरार चल रहे थे. इन दोनों पर पुलिस ने 25-25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था. पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने एक तमंचा, जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की है. वहीं पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है जहां उसका इलाज चल रहा है. सोनू पर आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है.
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















