एक्सप्लोरर
ग्रेनो: मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल बदमाश अर्जुन गिरफ्तार, दो फरार; आरोपियों की तलाश जारी
ग्रेटर नोएडा में मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से घायल हुआ बदमाश अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर दो आरोपी फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। ग्रेटर नोएडा की बीटा 2 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक बदमाश को पैर में गोली लग गई, जिससे अर्जुन नाम का बदमाश घायल हो गया। जबकि उसके दो बदमाश साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे। बदमाश ने दो दिन पहले रिटायर्ड कर्नल से हथियार के बल पर स्कॉर्पियो कार लूटी थी ।
पुलिस ने घायल बदमाश से लूटी हुई स्कॉर्पियो कार बरामद की है। साथ ही, एक तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, फरार बदमाशों के लिए पुलिस कॉम्बिंग में जुटी हुई है। ये मुठभेड़ बीटा टू थाना क्षेत्र के एटीएस गोल चक्कर के पास हुई।
#NoidaPolice ~ थाना बीटा-2 क्षेत्र में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश अर्जुन को पैर में लगी गोली घायल व गिरफ्तार, बदमाश के कब्जे से लुटी गयी स्कॉर्पियो कार व अवैध असलहा बरामद उक्त संबंध में @DCPGreaterNoida द्वारा दी गई बाइट।@Uppolice @CP_Noida pic.twitter.com/TOnj547Djx
— NOIDA POLICE (@noidapolice) January 29, 2020
दरअसल, 26 जनवरी को AWHO सोसाइटी के पास से कर्नल अतुल प्रताप सिंह से बदमाशों ने तमंचे की दम पर कार स्कोर्पियो नं0 GJ12CP 1853 को लूट ली थी और फरार हो गए थे। मुखबिर की सूचना पर दिनांक 29.1.20 को पुलिस ने ATS गोलचक्कर के पास से बैरियर लगाकर सघनता से चैकिंग शुरू की। इसी दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इसी दौरान पुलिस ने कर्नल अतुल प्रताप सिंह की लूटी हुई स्कोर्पियो कार बरामद की। पुलिस ने आरोपी बदमाश अर्जुन को भी गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
जम्मू और कश्मीर
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























