ग्रेटर नोएडा निक्की हत्याकांड: नया वायरल वीडियो ने मचाया तहलका, कंचन की आवाज का दावा- "ओ बहन, तूने ये क्या कर लिया?"
Nikki Bhati Murder Case: 26 वर्षीय निक्की भाटी की 21 अगस्त की रात को कथित तौर पर उनके पति विपिन भाटी और ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित करने और आग लगाकर हत्या करने का आरोप है.

यूपी के ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में 21 अगस्त को हुई निक्की भाटी की हत्या के मामले में एक नया वीडियो सामने आया है, जिसने सनसनी मचा दी है. इस वायरल वीडियो में निक्की की बहन कंचन की आवाज होने का दावा किया जा रहा है, जिसमें वह कहती हुई सुनाई दे रही हैं, "ओ बहन, तूने ये क्या कर लिया? कोई किसी का ना है." यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसने निक्की हत्याकांड की जांच को नया मोड़ दे दिया है.
पुलिस ने इस मामले में अब तक आरोपी पति विपिन समेत परिवार के पांच अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. अब इस वीडियो के बाद मामले को दूसरा एंगल मिलता दिख रहा है.
क्या है निक्की हत्याकांड?
बता दें कि 26 वर्षीय निक्की भाटी की 21 अगस्त की रात को कथित तौर पर उनके पति विपिन भाटी और ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित करने और आग लगाकर हत्या करने का आरोप है. निक्की की बड़ी बहन कंचन, जो विपिन के भाई रोहित की पत्नी है. उसने पुलिस में शिकायत दर्ज की थी कि विपिन ने निक्की को पीटा, ज्वलनशील पदार्थ डाला और आग लगा दी. घटना के बाद निक्की को ग्रेटर नोएडा के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई.
नया वायरल वीडियो: कंचन की आवाज का दावा
अब सोशल मीडिया पर वायरल हुए नए वीडियो ने इस मामले में सवाल खड़े कर दिए हैं. वीडियो में एक महिला की आवाज सुनाई दे रही है, जिसे कंचन की आवाज बताया जा रहा है. आवाज में वह कह रही हैं, "ओ बहन, तूने ये क्या कर लिया? कोई किसी का ना है." कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि यह वीडियो आत्महत्या की ओर इशारा करता है, जबकि कंचन ने पहले दावा किया था कि निक्की को विपिन और उनकी सास ने आग लगाकर मारा. यह वीडियो जांच को नया दिशा दे सकता है.
पुलिस जांच में नया मोड़
पुलिस ने अब तक इस मामले में विपिन भाटी, उनके माता-पिता सतवीर और दया, और भाई रोहित को गिरफ्तार किया है. लेकिन नए सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो ने जांच को जटिल बना दिया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















