Greater Noida: इरोस सूम्पूर्णम सोसाइटी के रहवासियों का प्रदर्शन, बुनियादी सुविधाओं के लिए बुलंद की आवाज
UP News: इरोस सूम्पूर्णम सोसाइटी के निवासी बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी से त्रस्त होकर लगातार चौथे रविवार को भी शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया है. मांग पूरी नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी.

ग्रेटर नोएडा वेस्ट इरोस सूम्पूर्णम सोसाइटी के निवासी बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी से त्रस्त होकर लगातार चौथे रविवार को भी शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतरे. प्रदर्शनकारियों में वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं, युवा और बच्चे शामिल रहे. प्रदर्शनकारियों ने बिल्डर प्रबंधन के सेल्स ऑफिस के बाहर एकत्र होकर सुविधाओं में सुधार की मांग को लेकर आवाज बुलंद की.
निवासियों ने मांग की है कि सोसाइटी से वीसीएएम चार्ज हटाया जाए, डीजी बिजली संकट को खत्म किया जाए, जल आपूर्ति बहाल की जाए और मेंटेनेंस सेवाओं में सुधार हो. उनका कहना है कि बिल्डर शिकायतों की अनदेखी कर रहा है और कोई ठोस समाधान नहीं दे रहा.
बिल्डर के दबाव में काम कर रही पुलिस
इस बीच, पुलिस द्वारा कुछ निवासियों पर शांतिभंग की कार्रवाई किए जाने को लेकर प्रदर्शनकारियों में रोष है. निवासियों ने आरोप लगाया कि पुलिस बिल्डर के दबाव में काम कर रही है, जबकि उनका आंदोलन शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से किया गया है.
पुलिस ने 7 लोगों को भेजा शांति भंग करने का नोटिस
वहीं सुरजीत कुमार, अनिल वर्मा, रजनीश कुमार सहित सात लोगों को शांतिभंग के तहत नोटिस भेजा गया है, जबकि प्रदर्शन से पहले हर बार पुलिस को लिखित सूचना दी गई थी. निवासियों का कहना है कि वे एसीपी बिसरख से मुलाकात कर इस नोटिस पर अपना पक्ष रखेंगे.
मांग पूरी नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी
प्रदर्शनकारी निवासियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होतीं तो वे आगामी सप्ताह में सड़कों पर उतरकर व्यापक आंदोलन करेंगे. उन्होंने दोहराया कि यह लड़ाई सुविधाओं के अधिकार की है और जब तक समाधान नहीं मिलता, आंदोलन जारी रहेगा.
निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि वे मामले की निष्पक्ष जांच कराएं और पुलिस की भूमिका की समीक्षा की जाए. साथ ही, बिल्डर पर सुविधाएं बहाल करने का दबाव डाला जाए, ताकि सोसाइटी में रह रहे हजारों लोग मूलभूत जरूरतों से वंचित न रहें.
ये भी पढ़ें: UPSRTC की बसों में 66 घंटे के लिए फ्री कर पाएंगे यात्रा, इनको मिलेगा लाभ, सीएम योगी ने किया ऐलान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























