Greater Noida: फार्म हाउस में पार्टी मनाने गया युवक सोसायटी के बाहर घायल मिला, अस्पताल में तोड़ा दम
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में एक युवक गैराज से कार लेने के लिए घर से निकला लेकिन लौट कर घर नहीं आया. बल्कि उसके अस्पताल में भर्ती होने की खबर घर तक जरूर आ गई.

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के जेपी अमन सोसाइटी के पीछे देर रात एक युवक कार के बाहर घायल अवस्था में मिला. कार को दुर्घटनाग्रस्त देख सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्डों ने पुलिस को सूचना दी. गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान सचिन के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. मृतक के परिजनों ने नोएडा एक्सप्रेसवे पर शव रखकर जाम लगा दिया. परिजनों का कहना है कि यह हादसा नहीं हत्या है. आरोपियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाए. आश्वासन के बाद ही परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया. वहीं पुलिस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे स्थित कोंडली गांव निवासी सचिन (24) मंगलवार शाम सूरजपुर स्थित एक गैराज से अपनी कार लेने गया था. परिजनों के मुताबिक वापस आने में देर होने पर उसने पत्नी को फोन कर बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ गांव के पास ही एक फार्म हाउस में पार्टी मनाने गया है और थोड़ी देर में घर आ जाएगा. इस बीच देर रात करीब 3 बजे परिजनों को पुलिस से सूचना मिली कि सचिन एक निजी अस्पताल में भर्ती है. यह सुनकर परिजनों के होश उड़ गए. परिजन अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने सचिन को मृत घोषित कर दिया. मृतक के छोटे भाई जनक ने बताया कि घटनास्थल पर सचिन कार से बाहर सड़क के किनारे पड़ा हुआ था और उसके सीने पर सीएनजी गैस सिलेंडर रखा हुआ था. माथे, नाक और पेट पर चोट के निशान मिले.
हत्या को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश- पीड़ित परिवार
आरोप है कि सचिन को उसके तीन दोस्तों ने मारकर यहां फेंक दिया. हत्या को दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया गया है. घटना की जानकारी होने पर डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन साद मियां खान, एसीपी आदि अधिकारी मौके पर पहुंचे. सचिन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौके पर फॉरेंसिक जांच के लिए टीम ने पहुंचकर नमूने लिए. वहीं परिजनों ने शव को एक्सप्रेसवे पर रखकर जाम लगा दिया. परिजनों का कहना है कि यह हादसा नहीं हत्या की गई है
ये भी पढ़ें -
UP Politics: क्या अपना फैसला बदलेंगे अखिलेश यादव? मान गए प्रियंका गांधी का संदेश! जानिए वजह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















