सौरभ हत्याकांड: जेल में मिलने पहुंचे सरकारी वकील तो गिड़गिड़ाने लगे मुस्कान और साहिल, की ये अपील
UP News: मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल से सरकारी वकीलों ने जेल में मुलाकात की. उन्होंने जमानत कराने की गुहार वकीलों से लगाई.

Saurabh Rajput Murder Case: उत्तर प्रदेश का मेरठ शहर इन दिनों सौरभ राजपूत हत्याकांड को लेकर काफी में चर्चाओं में है. अब इस हत्याकांड से जुड़ी एक नई अपडेट सामने आई है. सौरभ के हत्यारोपी मुस्कान साहिल पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक का बयान सामने आया है. वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने बताया जेल में बंद साहिल मुस्कान से मिलने सरकारी अधिवक्ताओं का पैनल पहुंचा. वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान और साहिल ने वकीलों से जमानत कराने की गुहार लगाई है. साहिल मुस्कान ने वकीलों से कहा जेल से बाहर निकलवाए.
जेल अधीक्षक ने मीडिया को बताया है कि, मुस्कान और साहिल की सामान्य दिनचर्या बीत रही है और उनकी हालत सामान्य है. सरकारी वकीलों का पैनल उनसे मिलने आया था, सरकारी वकीलों ने उनसे मुलाकात की. मुस्कान और साहिल ने वकीलों से जमानत कराने और यहां छुड़ाने की गुहार लगाई है.
जेल में कैसा है मुस्कान और साहिल का बर्ताव?
जेल अधीक्षक ने बताया कि, जेल की प्रक्रिया है की दस दिनों तक काम नहीं दिया जाता है, दस दिनों के बाद ही काम दिया जाता है. अभी तक कोई प्रार्थना पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. कहा कि, दस दिन बीतने के बाद यदि मुस्कान और साहिल कोई स्किल सीखने के प्रार्थना पत्र देते हैं तो उन्हें जेल उसकी ट्रेनिंग दी जाएगी. साथ ही जेल अधीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया है कि, कैदियों की इच्छा से ही उनसे काम लिया जाता है, अन्यथा उनसे काम नहीं लिया जाता है. इसके अलावा दोनों नशे से दूर हैं.
जेल अधीक्षक ने यह भी बताया कि, मुस्कान और साहिल के बर्ताव में काफी अंतर आया है. अब बंदियों से घुल-मिलकर अन्य बंदियों की तरह सामान्य जीवन जी रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि, जेल में साहिल से मिलने उनकी नानी भी आईं थी. मुस्कान और साहिल के कपड़ों के बारे में बताया कि, जेल में कई एनजीओ काम करते हैं, जेल में कपड़े रहते है और जेल प्रशासन की तरफ से दोनों को कपड़े उपलब्ध कराए गए हैं. वहीं बेटी से मुलाकात के सवाल पर कहा कि, अभी उन्होंने ऐसी कोई इच्छा जाहिर नहीं की.
ये भी पढ़ें: नोएडा के इस इलाके में 62% तक बढ़ेगें फ्लैट्स और मकानों के दाम, नई दरों का ऐलान, 1 अप्रैल से लागू
Source: IOCL























