गोरखपुर में सिरफिरे युवक ने घर में घुस कर दो बहनों को मारी गोली, फिर खुद को भी उड़ाया
UP News: गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र में एक सिरफिर ने घर में घुसकर दो सगी बहनों को गोली मार दी. इसके आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली. पुलिस ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

Gorakhpur News: गोरखपुर में शुक्रवार को सनसनीखेज वारदात सामने आई है. एकतरफा प्यार में पागल सिरफिरे ने दिनदहाड़े घर में घुसकर मां के सामने ही दो सगी बहनों को गोली मार दी. इसके बाद उसने खुद को भी गोली से उड़ा दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लतपथ दोनों बहनों और सिरफिरे को अस्पताल भिजवाया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. आरोपी दोनों का दूर के रिश्ते में मौसेरा भाई लगता है. डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने परिजनों से जानकारी हासिल की.
कैंट थानाक्षेत्र के सिविल लाइंस स्थित सरकारी आवास पर दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर ये सनसनीखेज वारदात हुई. एकतरफा प्यार में पागल सिरफिरे ने कृषि विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत अमन यादव के सरकारी आवास पर ये घटना हुई. अमन को मृतक आश्रित कोटे के तहत नौकरी मिली है. शुक्रवार को वो छुट्टी लेकर परीक्षा देने के लिए बाहर गया हुआ था. इसी दौरान आजमगढ़ जिले के रहने वाले मनदीप यादव ने घर में घुसकर पहले नैंसी यादव (20 वर्ष) और उसके बाद पूजा यादव (28 वर्ष) को सीने और पेट में गोली मार दी.
इसके बाद सिरफिरे मनदीप ने खुद को भी पेट में गोली मार ली. आरोपी रिश्ते में दोनों सगी बहनों का दूर का मौसेरा भाई लगता है. गंभीर रूप से घायल पूजा की कहीं और शादी तय हो गई थी. उसकी 8 मई को गुड़गांव में काम करने वाले युवक के साथ इंगेजमेंट होनी थी. पुलिस को अंदेशा है कि इसी बात से क्षुब्ध होकर उसके इस वारदात को अंजाम दिया है.
घटना पर क्या बोले पुलिस अधिकारी?
एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि कैंट थानाक्षेत्र के सिविल लाइंस में डेढ़ बजे के करीब पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक घर के अंदर फायरिंग हुई है. जब पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया, तो ये तथ्य प्रकाश में आया कि इस घर में रहने वाली पूजा यादव और उसकी बहन नैंसी यादव के ऊपर फायरिंग हुई है. इनको गोली लगी है. जिस व्यक्ति मनदीप यादव द्वारा इन लोगों को गोली मारी गई है, उसने खुद को भी गोली मार ली है.
तीनों घायलों को घटनास्थल से जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां से उन्हें बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है. दोनों युवतियों की स्थिति स्थिर बनी हुई है. दोनों का इलाज किया जा रहा है. प्रथम दृष्टया जो तथ्य प्रकाश में आए हैं, ये जो मनदीप यादव है वो आजमगढ़ का रहने वाला है. जो दोनों युवतियों पर फायिरंग की गई है, उनकी मौसी के रिश्तेदार (सुसर) का बेटा है.
एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि ये लड़का पहले भी यहां आ चुका है. इसका इस घर से पहले भी संपर्क था. उसके द्वारा ही आज यहां पर आकर घटना को अंजाम दिया गया है. घटनास्थल का निरीक्षण अधिकारियों, फोरेंसिक टीम और डीएम के साथ खुद मैंने किया है. मौके से सारे साक्ष्यों का संकलन किया गया है. मौके से असलहा भी बरामद हुआ है. इस घटना से जुड़े सारे तथ्यों की जांच की जा रही है.
परिजनों से जानकारी जुटा रही पुलिस
उन्होंने बताया कि परिजनों से घटना के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की जा रही है. तहरीर प्राप्त होने पर इसमें सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जाएगा. घरवालों से बातचीत की गई है. जो भी तहरीर दी जाएगी और घटना के पूर्व की बातों को प्रकाश में लाकर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी. बीआरडी मेडिकल कालेज में दोनों लड़कियों का इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: 'इंडियन आर्मी PoK को भारत की सीमा में मिला ले', पाकिस्तान पर बरसे सपा सांसद अफजाल अंसारी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















