Gonda News: बदलते मौसम के बाद बढ़ा कई बीमारियों का खतरा, डायरिया से एक बच्चे की मौत, डेंगू के 22 केस
UP News: गोंडा में बदलते मौसम के चलते अस्पताल में मरीजों की तादाद बढ़ गई है. वहीं डेंगू, मलेरिया और डायरिया के केस भी बढ़ने लगे हैं. साथ ही डायरिया से एक बच्चे की मौत हो गई है.

Gonda News: गोंडा (Gonda) में जहां बदलते मौसम के चलते जिला और महिला अस्पताल में मरीजों की तादाद बढ़ गई है. वहीं डेंगू, मलेरिया और डायरिया के केस भी बढ़ने लगे हैं. गोंडा के जिला अस्पताल में चाहे पर्चा काउंटर हो या ओपीडी लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है जिसको लेकर स्वास्थ विभाग हरकत में आते हुए डायरिया, डेंगू और मलेरिया के केसों के प्रति सजग हो गया है. गोंडा में डायरिया से एक बच्चे की मौत हो चुकी है और लगभग दो दर्जन के करीब डायरिया के केस पाए गए हैं. तो वहीं डेंगू के भी 22 केस पाए गए हैं और सभी को उनके इलाज के अनुरूप दवाई दी जा रही है और सभी की स्थिति सामान्य है.
डेंगू और डायरिया के 22 केस मिले
गोंडा के स्वास्थ्य विभाग की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा का कहना है कि डेंगू और डायरिया के 22 केस मिले हैं. अभी स्थिति अंडर कंट्रोल है और डायरिया के केस मिले हैं. एक बच्चे की मौत हुई है और सभी को शुद्ध पानी पीने के लिए क्लोरीन की गोली देने के साथ समुचित इलाज किया जा रहा है. जानकारी मिलने पर वहां पर स्वास्थ विभाग को टीम को भेजा गया है और संबंधित दवाई दी गई है. इलाज के दौरान डायरिया के एक बच्चे की प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है. वहां भी टीम को भेजा गया है.
अभी स्थिति अंडर कंट्रोल
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा ने बताया कि बाढ़ का पानी जैसे-जैसे कम हो रहा है वहां पर संक्रमण बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है. इसके लिए लोगों को शुद्ध पानी पीने के लिए क्लोरीन की गोली दी गई है. मच्छर जनित बीमारी न फैलने पाए इसके लिए फॉकिंग और अन्य जरूरी चीजें करवा दी गई हैं. डेंगू के मरीज जो मिले हैं उनकी स्थिति अंडर कंट्रोल है और लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम मॉनिटरिंग करने में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें:-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















