Gonda Crime: गोंडा में पुलिस और क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, इनामी हिस्ट्रीशीटर को ऐसे किया गिरफ्तार
UP Crime: गोंडा की इटियाथोक पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इनामी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया है.

Gonda News: यूपी के गोंडा (Gonda) की इटियाथोक और क्राइम ब्रांच की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के दौरान एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. दोनों ने आपस में मिलकर 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल 2 दिन पहले इटियाथोक थाना क्षेत्र में ज्वैलर्स के यहां से सोने- चांदी के जेवर सहित 80 हजार की लूट हुई थी जिसमें इटियाथोक पुलिस ने बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है, पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान अपराधी पारसनाथ के पैर में गोली लगी है जिसका गोंडा के सीएचसी में इलाज चल रहा है.
लूट के सामान और नगद बरामद
अपराधी के पास से लूट की ज्वैलरी और 30 हजार नकद बरामद हुए हैं हिस्ट्रीशीटर पारसनाथ के खिलाफ गोंडा के इटियाथोक व खरगूपुर पड़ोसी जनपद बहराइच विशेश्वरगंज और पयागपुर थाने को मिलाकर 7 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं इनके साथ दो अन्य आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं जिनका नाम जसवंत और पवन कुमार है इन सभी के पास से 30 हजार नकद लूट के आभूषण एक मोटरसाइकिल वोटर आईडी कार्ड बरामद हुए है.
आरोपी को किया गया गिरफ्तार
बीते 27 मई को शेषनरायण सोनी ज्वैलर्स से सोने चांदी के जेवर और नगदी असलहा दिखाकर लूट ली गई थी जिसके बाद आरोपी फरार हो गए थे. वही पूरे मामले पर गोंडा के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि इटियाथोक में 27 मई को एक मुकदमा लिखवाया गया था जिसमें एक सर्राफा व्यवसायी के साथ लूट की घटना हुई थी इसमें तत्काल कार्रवाई करते हुए 2 दिन के अंदर ही मुठभेड़ के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
Kanpur News: फोटोग्राफर लेकर नहीं आया था दूल्हा, दुल्हन ने शादी से किया इंकार, फिर हुआ ये
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























