क्रिकेटर यश दयाल के केस में गाजियाबाद पुलिस ने क्या कहा? जानें- यहां
UP News: गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम की रहने वाली एक युवती ने क्रिकेटर यश दयाल पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Ghaziabad News: गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम में क्रिकेटर यश दयाल (Yash Dayal) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक, थाना इंदिरापुरम क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने आरोप लगाया था कि 5 सालों से यश दयाल उसको शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण और मानसिक शोषण कर रहा है. इस मामले में यश दयाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.
बताया गया कि, इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने पहले महिला हेल्पलाइन और उसके बाद मुख्यमंत्री पोर्टल पर एक शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने बताया कि युवती के शिकायत के मुताबिक आरसीबी टीम के तेज गेंदबाज यश दयाल ने उसका शारीरिक शोषण किया है. 5 साल तक शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक शोषण किया गया. इतना ही नहीं उसके परिवार से भी युवती को मिलवाया गया.
युवती बोली- अन्य लड़कियों से भी थे संबंध
युवती के मुताबिक, यश का परिवार उस को लगातार सान्त्वना देता रहा लेकिन जब कभी भी वह इसका विरोध करती तो यश दयाल हिंसक हो जाता. युवती ने यह भी आरोप लगाया कि इस दौरान जब युवती और यश दयाल के संबंध थे, तब यश दयाल के अन्य लड़कियों से भी संबंध थे.
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में युवती के बयान दर्ज किए थे. इसके साथ ही यश दयाल को भी अपने बयान दर्ज करने के लिए नोटिस जारी किया था. यश दयाल बयान दर्ज करने के लिए हाजिर नहीं हुआ. पुलिस ने अब इस मामले में बीएनएस की धारा 69 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की कार्रवाई
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव के अनुसार, थाना इंदिरापुरम की रहने वाली एक युवती ने क्रिकेटर पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. उक्त मामले में सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: फिरोजाबाद: पांच साल की बच्ची से रेप के आरोपी से मुठभेड़, सब इंस्पेक्टर के भी लगी गोली
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















