गाजियाबाद में दो पक्षों में बीच सड़क पर चले लाठी-डंडे, जमकर बवाल, जानें- पूरा मामला
Ghaziabad News: गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-9 पर एक फॉर्च्युनर कार उलटी दिशा से आ रही थी. इसी बीच हाईवे पर खड़े युवक को छूते हुए निकल गई, जिसके बाद बवाल मच गया.
Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में उस वक्त बवाल मच गया जब रॉन्ग साइड से आ रही फॉर्च्युनर कार सड़क किनारे खड़े एक युवक के पैर को छू कर निकल गई. जिसके बाद बवाल इतना बढ़ गया कि दो पक्ष आमने सामने आ गए. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर हंगामा देखने को मिला और लाठी डंडे तक चल गए. पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मामला गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-9 का बताया जा रहा है, जहां से एक फॉर्च्युनर कार उलटी दिशा से आ रही थी. इसी बीच हाईवे पर स्थित शमीम होटल के पास कार सड़क किनारे खड़े युवक को छूते हुए निकल गई, जिसके बाद आसपास की दुकानों से लोग इकट्ठा हो गए, इसके बाद तो सड़क पर जमकर हंगामा हुआ.
दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे
मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई और लाठी डंडे चलने लगे. इस बीच जिसके जो हाथ में आया उसी से वो एक दूसरे को मारते हुए दिखाई दिए, बीच सड़क में काफी देर तक बवाल मचा रहा. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौक़े पर पहुंची जिसके बाद किसी तरह मामले को शांत कराया जा सका.
पुलिस ने घटना स्थल से दोनों पक्षों से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि फॉर्च्युनर कार में नोएडा के डोला मंडता गांव में रहने वाला सद्दाम सवाल था. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीजिाय पर जमकर वायरल हो रहा है.
पुलिस ने वीडियो के आधार परकार्रवाई करते मुकदमा पंजीकृत कर लिया है, फॉर्च्युनर कार को भी सीज कर लिया गया है. और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है. इस बारे में जानकारी देते हुए एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम ने कहा कि घटना में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं. हमने यातायात नियमों का उल्लंघन करने और मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है.
यूपी के 30 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की चेतावनी