गाजियाबाद में गरजा जीडीए का बुलडोजर, 6 हेक्टेयर बेशकीमती जमीन को करवाया खाली
UP News: गाजियाबाद में दिल्ली से सटे पॉश इलाके इंदिरापुरम में बनी झुग्गियों को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने हटा दिया है. यह 6 हेक्टेयर जमीन पर झुग्गी बसी थी.

Bulldozer Action in Ghaziabad: गाजियाबाद में दिल्ली से सटे पॉश इलाके इंदिरापुरम में बनी झुग्गियों को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (Ghaziabad Development Authority) हटा रहा है. यह झुग्गियां यहां काफी समय से थी. ये कुल 6 हेक्टेयर जमीन में बसी थी. दिल्ली से आते समय ये यूपी का शो विंडो है. जिस जमीन पर ये झुग्गियां बसी है वो बहुमूल्य है. फिलहाल प्राधिकरण की तरफ से की गई इस कार्रवाई के बाद अतिक्रमण कारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के परिवर्तन जॉन 6 के प्रभारी आलोक रंजन ने बताया यह जमीन गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की है. यह जमीन बहुमूल्य है. यह जमीन कुल 6 हेक्टेयर है. काफी समय से यहां लोग झुग्गियां बना कर रह रहे थे. यहां रहने वाले लोगों को पहले भी कई बार चेताया गया था. उसके बावजूद लोगों ने जमीन खाली नहीं की थी.
पुलिस बल की मौजूदगी में हटा अतिक्रमण
उन्होंने बताया कि, यह जमीन गाजियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम इलाके के कनावनी में है. कई बार चेतावनी देने के बावजूद जब यह जमीन खाली नहीं की गई तो गाजियाबाद विकास प्राधिकरण मंगलवार को यहां बुलडोजर लेकर पहुंचा. सभी झुग्गियों को यहां से हटाया जा रहा है. इस दौरान भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. पुलिस के साथ-साथ पीएसी बल भी लगाया गया है. भारी फोर्स को देखते हुए और सामान का नुकसान ना हो इसलिए स्थानीय लोग खुद भी अपना सामान यहां से हटा रहे हैं.
इधर, संभल संभल जिले के बहजोई कस्बे के इस्लाम नगर चौराहे पर प्रशासन ने बीते मंगलवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया और आगरा-मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित एक मंदिर अवैध निर्माण पर बुलडोजर कार्रवाई की गई. चंदौसी के एसडीएम विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार अभियान चलाया गया.
ये भी पढ़ें: नई-नई दुल्हनिया ने पति को दी धमकी, '...पास आए तो जान ले लूंगी', भतीजे से है रिलेशन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























