गौतम बुद्ध नगर: DM ने चुनाव से पहले वोटर ID वितरण पर कसी नकेल
Noida News: जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में डाक विभाग के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई.

यूपी न्यूज़: गौतम बुद्ध नगर में आगामी निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारु पारदर्शी और समयबद्ध बनाए रखने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में डाक विभाग के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई.
बैठक का मुख्य उद्देश्य था कि मतदाता फोटो पहचान पत्रों और निर्वाचन संबंधी नोटिसों का समय पर और सही ढंग से वितरण सुनिश्चित किया जाए, जिससे चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा या असुविधा न उत्पन्न हो. डाक विभाग और प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर जोर दिया गया. बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार ने अब तक हुई वितरण प्रक्रिया की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की. उन्होंने वितरण में आ रही व्यावहारिक समस्याओं की जानकारी दी, जिस पर डीएम मनीष कुमार वर्मा ने गंभीरता से विचार कर समाधानात्मक दिशा निर्देश जारी किए.
समयसीमा में पहुंचे पहचानपत्र
मतदाता पहचान पत्र और निर्वाचन से जुड़ी सभी सूचनाएं निर्धारित समयसीमा के भीतर हर मतदाता तक पहुंचनी चाहिए. वितरण प्रक्रिया पारदर्शी, नियमित रूप से अनुश्रवित और उत्तरदायित्वपूर्ण होनी चाहिए.
डाक विभाग व उप जिलाधिकारी परस्पर समन्वय बनाकर कार्य करें, जिससे कहीं भी देरी या गड़बड़ी की स्थिति न हो.
वितरण कार्य की निगरानी होगी सशक्त
जिला मजिस्ट्रेट ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में वितरण प्रक्रिया की सतत निगरानी करें और डाक विभाग के साथ सीधा संवाद बनाए रखें, ताकि किसी भी प्रकार की बाधा का समय रहते समाधान किया जा सके.उनहोंने बताया कि इस तरह की शिकयतें लगातार मिलती हैं, लोगों को समय से पहचाना पत्रं नहीं मिल पाते. इसको लेकर अव कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
ये अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव, जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारीगण और डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. सभी को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















