एक्सप्लोरर
मथुरा में पांच दर्जन बसों को किया गया सैनिटाइज, Lockdown में फंसे छात्रों और मजदूरों को लेने के लिए हुईं रवाना
मथुरा में पांच दर्जन बसों को सैनिटाइज किया गया है। ये बसें Lockdown में फंसे छात्रों और मजदूरों को लेने के लिए रवाना की गई हैं। रवानगी से पहले इन्हें सैनेटाइज किया गया है।

मथुरा, एबीपी गंगा। योगी सरकार ने लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों की सीमाओं पर फंसे मजदूरों और छात्रों को उनके घर लाने का निर्णय लिया है। जिसकी तैयारियां भी लगभग पूरी कर ली गई हैं। इसी कड़ी में
मथुरा कार्यशाला में खड़ी परिवहन की करीब 5 दर्जन बसों को सैनिटाइज किया गया है। यह बस उन छात्रों और मजदूरों को लेकर आएंगी, जो यूपी के साथ अन्य राज्यों की सीमाओं पर कई दिनों से फंसे हुए हैं। बसों को रवाना कर दिया गया है और जल्द ही छात्र और मजदूर अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे ।
दरअसल, कोरोना के खतरे के चलते लागू लॉकडाउन के कारण उत्तर प्रदेश के छात्र और मजदूर कई राज्यों की सीमाओं पर कई दिनों से फंसे हुए है। प्रदेश सरकार के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि फंसे हुए छात्रों और मजदूरों को उनके चेकअप के बाद उन्हें सकुशल उनके घर छोड़ा जाए । उत्तर प्रदेश परिवहन निगम कि करीब 5 दर्जन बसें मथुरा से इस कार्य में लगाई गई हैं और इन बसों को सैनिटाइज करने के बाद यहां से रवाना किया गया।

बसों में कराए गए सैनिटाइजर के छिड़काव की जानकारी देते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की 30 बसों को दमकल विभाग के द्वारा सैनिटाइज किया गया है, ये वो बसें हैं जो कई राज्यों की सीमाओं पर फंसे मजदूरों और छात्रों को लेने के लिए जा रही हैं। प्रमोद शर्मा ने यह भी बताया कि दमकल विभाग की 3 टीमें लगातार जिले में सैनिटाइजर का छिड़काव करने में लगी हुई हैं और आज बसों के साथ-साथ जिला चिकित्सालय में भी सैनिटाइजर छिड़काव का काम किया गया और अस्पताल में डीप सैनिटाइजर छिड़काव किया गया है ।
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
Source: IOCL






















