फिरोजाबाद में रेलवे स्टेशन के पास मिला नवजात बच्ची का शव, जांच में जुटी पुलिस
रेलवे स्टेशन के पास एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में नवजात बच्ची का शव रेलवे कोच की चादर में लिपटा हुआ मिला. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.

UP News: फिरोजाबाद के टूंडला कोतवाली क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. रेलवे स्टेशन के पास एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में नवजात बच्ची का शव रेलवे कोच की चादर में लिपटा हुआ मिला. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. शव की खोज बिल्डिंग में काम करने वाले मजदूर तेज किशोर ने की, जिन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया.
निर्माणाधीन बिल्डिंग में मिला शव
टूंडला रेलवे स्टेशन के बाहर चर्च के पीछे बन रही नई बिल्डिंग में यह दिल दहलाने वाला दृश्य देखने को मिला. तेज किशोर ने बताया कि उन्होंने देर रात तक बिल्डिंग में काम किया था, तब वहां कुछ नहीं था. सुबह जब वे काम पर पहुंचे तो चादर में लिपटा हुआ नवजात शिशु दिखा. उन्होंने आसपास के ऑटो चालकों की मदद से पुलिस को सूचना दी. स्थानीय लोगों का मानना है कि बच्ची को जन्म के बाद उसकी मां ने लावारिस हालत में फेंक दिया.
पुलिस ने शुरू की जांच
सूचना मिलते ही टूंडला कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अंजेश कुमार ने बताया कि नवजात बच्ची का शव रेलवे की एसी कोच में इस्तेमाल होने वाली चादर में लिपटा था. मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे पुलिस फोर्स को भी सूचित किया गया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग चेक कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि बच्ची को कब, कैसे और किसने छोड़ा.
रेलवे चादर में लिपटा शव
पुलिस के अनुसार, बच्ची को छोड़ने की घटना के पीछे के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही चल सकेगा. रेलवे चादर में शव मिलने से यह संदेह भी गहरा रहा है कि इस घटना का कोई रेलवे कनेक्शन हो सकता है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही मामले में ठोस कार्रवाई का दावा कर रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















