घायल बदमाश के हाथ में बिना ट्रिगर वाला तमंचा, पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर का आरोप
प्रयागराज में पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगा है। एनकाउंटर की जो तस्वीर जारी हुई है उसके बाद पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं।

प्रयागराज, एबीपी गंगा। यूपी पुलिस बदमाशों के खिलाफ लगातार एनकाउंटर कर वाहवाही लूट रही है। हालांकि, प्रयागराज में एक कथित बदमाश के साथ हुए एनकाउंटर से अब पुलिस की फजीहत भी हो रही है। एनकाउंटर की एक तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। जिसके बाद यूपी पुलिस का मजाक उड़ाया जा रहा है। दरअसल, एनकाउंटर की तस्वीर वायरल होने के बाद पुलिस के ऊपर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।
दरअसल, पुलिस ने एनकाउंटर के बाद की जो तस्वीर जारी की हैं। ये तस्वीर उस वक्त की है, जब गोली लगने से घायल बदमाश के इश्तियाक के पैर से बहते हुए खून को रोकने के लिए पुलिस ने कपड़ा बांध दिया। जबकि उस वक्त भी इश्तियाक के हाथ में वह तमंचा मौजूद है, जिससे उसने पुलिस पर फायर किया था। अब सवाल उठता है कि जिस बदमाश द्वारा की गई फायरिंग के जवाब में पुलिस को गोली चलानी पड़ी, उसके घायल होने के बाद पुलिस ने उससे तमंचा जब्त करने के बजाये मानवता दिखाते हुए उसकी मरहम पट्टी में क्यों जुट गई?
इतना ही नहीं एनकाउंटर के बाद जख्मी बदमाश के हाथ में जो तमंचा दिख रहा है, उसमे ट्रिगर कहीं नजर ही नहीं आ रहा है। ऐसे में यह सवाल उठना भी लाजिमी है कि बदमाश ने आखिरकार बिना ट्रिगर वाले तमंचे से पुलिस पर फायर कैसे कर दिया।
परिजनों का पुलिस पर आरोप वहीं, आरोपी इश्तियाक ने पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाया है। परिवारवालों का कहना है कि पुलिस उसे आधी रात को घर से उठाकर ले गई और आंख पर पट्टी बांधने के बाद उसे गोली मार दी। सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने और सवाल उठने के बाद अब डीआईजी ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने साफतौर पर कहा है कि जांच में अगर पुलिसकर्मी दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















