Etawah News: पर्यटन विभाग ने इटावा के मंदिरों को दी सौगात, 5 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा जीर्णोद्धार
Etawah Temples: बीजेपी के जिला महामंत्री प्रशांत राव चौबे ने पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से मुलाकात कर प्रस्ताव पत्र देकर इटावा के धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण और विकसित कराने की मांग की थी.

Etawah News: यूपी के पर्यटन मंत्रालय की तरफ से इटावा (Etawah) के प्राचीन ऐतिहासिक मंदिरो को बड़ी सौगात मिली है. दरअसल, इटावा के सिद्धपीठ नीलकण्ठ मन्दिर, भरेश्वर मंदिर का जीर्णोद्धार करोड़ो रुपये से किया जाएगा. इटावा पहुंचे पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर कल्याण सिंह ने आर्किटेक्ट की टीम के साथ मंदिरो के सर्वे का काम शुरु किया और बताया कि सर्वे के बाद जल्द ही काम शुरू किया जाएगा.
लखनऊ से चलकर पर्यटन विभाग टीम इटावा शहर के ऐतिहासिक सिद्ध पीठ मंदिर नीलकंठ मंदिर पहुंची, जहां नीलकण्ठ मन्दिर का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण करने के लिए पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर कल्याण सिंह ने आर्किटेक्ट की टीम के साथ नीलकंठ मंदिर का सर्वे शुरू किया. बीजेपी के जिला महामंत्री प्रशांत राव चौबे ने पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से मुलाकात कर प्रस्ताव पत्र देकर इटावा के धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण और विकसित कराने की मांग की थी. पर्यटन मंत्री की मंजूरी के बाद मंदिरों का सर्वे शुरू हो गया है.
पर्यटन विभाग ने 5 करोड़ रुपये किए मंजूर
इटावा के मंदिरो के लिए पर्यटन विभाग ने 5 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं. सर्वे रिपोर्ट मंत्रालय में पेश होते ही नीलकण्ठ मंदिर के साथ ही चकरनगर स्तिथ भारेश्वर मंदिर जीर्णोद्धार और सौन्दर्यीकरण का काम शुरू हो जाएगा. इस मौके पर पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर कल्याण सिंह ने बताया कि पर्यटन विभाग के मंत्री जयवीर सिंह इस क्षेत्र से है, तो स्वाभाविक है कि इस क्षेत्र का ध्यान बना रहता है. इटावा शहर का ऐतिहासिक सिद्ध पीठ नीलकंठ मंदिर काफी प्राचीन है, इसलिए इसको पर्यटन के हिसाब से विकसित किया जाना है.
डिप्टी डायरेक्टर कल्याण सिंह ने बताया कि सर्वे के बाद विभाग में उनकी रिपोर्ट पेश की जाएगी और पूरी संभावना है कि इसी वित्तीय वर्ष में काम शुरू हो जाएगा, यहां आने वाले पर्यटकों को सभी मूलभूत सुविधाएं मिल सके, उन्ही कामों को प्राथमिकता दी जाएगी.
इटावा से बीजेपी के महामंत्री प्रशांत राव चौबे ने बताया कि इटावा के विकास को लेकर पर्यटन मंत्री से इटावा के 4 मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए प्रस्ताव भेजा था, जिसको उन्होंने तुरंत पास कर दिया. मंदिरो में आने वाले पर्यटकों के लिए मंदिर की बाउंड्री वॉल से लेकर मंदिर में टीन शेड की व्यवस्था करना, साथ ही बैठने के लिए बेंच, आर ओ पानी की टंकी के साथ ही अन्य कई सुविधाएं दी जाएगी जिसके लिए सरकार की तरफ से पांच करोड़ के बजट की व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ें: Bareilly News: बरेली में सिपाही की शर्मनाक हरकत, त्रिवेणी एक्सप्रेस में छात्रा से की छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















