Etawah News: इटावा में फुटपाथ से हटाया गया अतिक्रमण, राजनीतिक पार्टियों के होर्डिंग पर भी चला बुलडोजर
Etawah Bulldozer Action: इटावा में सड़क हादसों को रोकने के लिए फुटपाथ पर अतिक्रमण को हटाया गया. जिसके चलते कई राजनीतिक पार्टियों के होर्डिंग भी हटाए गए.

Etawah News: इटावा (Etawah) में सड़क सुरक्षा के अंतर्गत हादसों को रोकने के लिए फुटपाथ पर अतिक्रमण को हटाया गया. सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में अतिक्रमण को हटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया. इसी के साथ शहर में अवैध वाहनों को भी हटाया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा के अंतर्गत शहर में काफी समय से किए गए अतिक्रमण को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है.
जिलाधिकारी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद जहां प्रदेश भर में अवैध रूप से अतिक्रमण के विरुद्ध बुलडोजर चल रहा है उसी कड़ी में इटावा में भी अवैध रूप से सड़क के फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को साफ करने के लिए अभियान चलाया गया.
राजनीतिक पार्टियों के होर्डिंग भी हटाए गए
सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र प्रसाद की अगुवाई में इटावा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने शहर के सिविल लाइन इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. जिसकी जद में कई राजनीतिक पार्टियों के होर्डिंग आ गए. सबसे पहले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव केके यादव के आवास के बाहर सड़क पर लगा होर्डिंग हटाया गया. उसके बाद मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यालय को दर्शाता हुआ होर्डिंग हटाया गया वही सिविल लाइन इलाके में कई निजी अस्पतालों के बाहर फुटपाथ को घेर कर अतिक्रमण किया गया था.उस पर भी बुलडोजर चलाया गया अतिक्रमण हटाने के लिए पहले ही नोटिस दे दिया गया था वहीं सिविल लाइन इलाके में स्थित है प्राइवेट बस अड्डे को भी बुलडोजर के द्वारा हटाया गया.
सीएम के आदेश पर की जा रही कार्रवाई
अतिक्रमण हटाने को लेकर जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री जी के तरफ से जो आदेश आया है उसी को लेकर कार्रवाई की जा रही है शहर में दो-तीन जगह ऐसी है जहां पर काफी समय से अतिक्रमण किया गया है उसको चिन्हित कर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि अतिक्रमण हटने से जिन लोगों का भी व्यवसाय प्रभावित हुआ है उनको दूसरी जगह जहां पर यातायात प्रभावित ना हो वहां पर स्थापित कराया जाएगा.
ये भी पढ़े:-
Aligarh News: प्रोफेसर ने कॉलेज के बगीचे में पढ़ी नमाज, अब अनिवार्य छुट्टी पर भेजा गया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















