प्रयागराज में पुलिस मुठेभड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल, हिरासत में लिया गया
बदमाश पर पचीस हजार रूपये का ईनाम था और उसके ऊपर कई मुकदमे दर्ज थे। वह कुछ दिनों पहले गंगापार इलाके में हुई नौ लाख रूपये की लूट के मामले में फरार चल रहा था।

प्रयागराज,एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज सुबह पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। बदमाश के पैर में गोली लगी है और इलाज के लिए उसे एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। बदमाश पर पचीस हजार रूपये का ईनाम था और उसके ऊपर कई मुकदमे दर्ज थे। वह कुछ दिनों पहले गंगापार इलाके में हुई नौ लाख रूपये की लूट के मामले में फरार चल रहा था।
पुलिस अफसरों का कहना है कि उन्हें मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि कुछ बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने मऊआइमा इलाके में बदमाशों की घेरेबंदी की तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पचीस हजार के ईनामी बदमाश गुलजार अली उर्फ सनी को पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। अफसरों ने मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम को ईनाम देने का एलान भी किया है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















