यूपी: मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, सिपाही को लगी गोली, शातिर अपराधी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने शाहपुर थानाक्षेत्र के टॉप टेन बदमाश को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हुआ है. पुलिस ने बदमाश और सिपाही दोनों के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्त में शातिर अपराधी की पहचान सोनू उर्फ मामू के रूप में हुई है जो शाहपुर थानाक्षेत्र के टॉप टेन बदमाशों में शामिल था. मुठभेड़ के दौरान गोली लगने की वजह से पुलिस का एक सिपाही भी घायल हुआ है. बदमाश पर मुजफ्फरनगर में करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे जिसमें गोकशी, हत्या लूट और डकैती मामले दर्ज हैं.
पुलिस ने बदमाश के कब्जे एक बाइक, तमंचा और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. घायल बदमाश और सिपाही को इलाज के लिए शाहपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है. मामला शाहपुर थानाक्षेत्र के बरवाला रोड का है जहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार 2 युवकों को रुकने का इशारा किया. बाइक सवार बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे. भागते हुए बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी जिसमें गोली लगने से एक सिपाही सोनू चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया.

बदमाशों की तरफ से की गई फायरिंग के जवाब में पुलिस की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई जिसमें सोनू उर्फ मामू पुत्र इकबाल गांव सावली गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने घायल सिपाही और बदमाश को घायल अवस्था में शाहपुर सीएससी में भर्ती कराया है. मुठभेड़ के दौरान बदमाश का एक साथी मौके से फरार हो गया. बदमाश के फरार साथी की तलाश में पुलिस ने सर्च अभियान चलाया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
यूपी: लखीमपुर खीरी में पति ने बेरहमी किया पत्नी का कत्ल, गोली मारने के बाद धारदार हथियार से किए वार
UP: सहारनपुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या का वीडियो वायरल, 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















