ग्रेटर नोएडा: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, गिरफ्त में आया वांटेड अपराधी
ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने वांटेड अपराधी को धर दबोचा है. पकड़ा गया बदमाश शहजाद मेरठ का रहने वाला है और दादरी में रहकर आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा था. मुठभेड़ के दौरान दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया.

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिसके बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा. इसी दौरान बदमाश का दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ बुधवार देर रात हुई थी. मुठभेड़ उस वक्त हुई जब दादरी थाने की पुलिस ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की. मुठभेड़ को दौरान घायल हुए एक बदमाश की पहचान शहजाद के तौर पर हुई है. फिलहाल घायल बदमाश शहजाद के साथी को पकड़ने के लिए पुलिस ने तलाशी अभियान चला रखा है. पकड़े गए बदमाश के पास से मोटरसाइकिल, तमंचा और मोबाइल फोन बरामद हुआ है. मुठभेड़ दादरी के सेक्टर जी 2 गोलचक्कर के पास हुई.

मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया बदमाश शहजाद मेरठ का रहने वाला है और दादरी में रहकर आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा था. शहजाद के खिलाफ इकोटेक 3 थाने में पहले से लूट, डकैती, गैंगस्टर एक्ट और आईपीसी 307 में कुल 6 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस को इसकी तलाश काफी समय से थी.
अलीगढ़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, LIC एजेंट से 22 लाख लूटने वाले बदमाश पकड़े गये
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















