ग्रेटर नोएडा में सक्रिय है बच्चा चोर गिरोह, घर से गायब हुआ 8 माह का बच्चा, परिवार परेशान
ग्रेटर नोएडा से बच्चा चोरी का मामला सामने है। बच्चा चोरी होने का मामला जेवर क्षेत्र के गोपालगंज गांव से सामने आया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ग्रेटर नोएडा, एजेंसी। ग्रेटर नोएडा में बच्चा चोर गिरोह सक्रिय है। बच्चों के लापता होने की वारदातें अक्सर सामने आते रही हैं। अब एक बार फिर बच्चा चोरी होने का मामला जेवर क्षेत्र के गोपालगंज गांव से सामने आया है।
रविवार रात आठ माह का एक बच्चा अचानक घर से गायब हो गया। परिजनों ने बच्चे को तलाश करने का हरसंभव प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। परेशान होकर बच्चे के पिता ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है।

थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक अजय अग्रवाल ने सोमवार को बताया कि गोपालगंज गांव में रहने वाले रोहतास का आठ माह का बच्चा दीपक देर रात को घर से गायब हो गया है। उन्होंने बताया कि उसके पिता ने अपहरण का मुकदमा थाने में दर्ज कराया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ कर रही है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















